आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैक्शवाटर एक्वाकल्चर (सीआईबीए) ने यंग प्रोफेशनल-II के रिक्त 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 04 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 04 अप्रैल 2018
पदों का विवरण
यंग प्रोफेशनल-II: 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• यंग प्रोफेशनल -II –एमऍफ़एससी/एम एससी (एक्वाकल्चर) / मरीन साइंस / मरीन बायोलोजी / जूलॉजी / लाइफ साइंसेज, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा: 45 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला के लिए आयु में छूट)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अपने बायो डाटा को अपमे कांटेक्ट नंबर और सर्टिफिकेट के स्कैन कॉपी के साथ इस आईडी पर 4 अप्रैल 2018 तक ईमेल कर सकते हैं-mkumaran@ciba.res.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation