केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने साइंटिस्ट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 17 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•साइंटिस्ट ‘बी’ : 13 पद
•सहायक विधि अधिकारी : 01 पद
•सीनियर असिस्टेंट साइंटिस्ट : 03 पद
•निम्न श्रेणी लिपिक : 03 पद
•फील्ड अटेंडेंट : 01 पद
•वरिष्ठ विधि अधिकारी : 01 पद
•वरिष्ठ तकनीकी पर्यवेक्षक : 02 पद
•अनुभाग अधिकारी : 01 पद
•निजी सचिव : 01 पद
•सहायक निदेशक (राजभाषा) : 01 पद
•वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक : 02 पद
•तकनीकी पर्यवेक्षक : 01 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•वैज्ञानिक ‘बी’ : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के संबंधित फील्ड में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा :
•वैज्ञानिक ‘बी’, सहायक विधि अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक : इनपदों के लिए ऊपरी आयु सीमा35 वर्ष है.
•निम्न श्रेणी लिपिक, फील्डअटेंडेंट : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा25 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ 17दिसंबर 2017 तक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (भर्ती), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, “परिवेश भवन”, पूर्वी अर्जुन नगर, शाहदरा, दिल्ली– 110032को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation