चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) ने ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 12 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 30 जुलाई 2018
• आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अगस्त 2018
पदों का विवरण
• फिटर: 1 9 पद
• वेल्डर: 07 पद
• इलेक्ट्रीशियन: 09 पद
• मैकेनिक (मोटर व्हीकल: 10 पद
• मेकेनिक मशीन टूल्स मेंटेनेंस : 08 पद
• मशीनिस्ट: 5 पद
• टर्नर: 4 पद
• मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स: 2 पद
• इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक: 3 पद
• मैकेनिक रिपेयर और मेंटेनेंस ऑफ़ व्हीकल : 2 पद
• ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 3 पद
• ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल): 2 पद
• कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 6 पद
• लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट ): 5 पद
• अटैन्डेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट): 7 पद
• अडवांस अटेंडेंट ऑपरेटर (प्रोसेस): 14 पद
• अकाउंटेंट: 5 पद
• बैक ऑफिस असिस्टेंट: 10 पद
• एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग ): 2 पद
• एग्जीक्यूटिव (ह्यूमन रिसौर्स): 6 पद
• एग्जीक्यूटिव (कंप्यूटर साइंस): 6 पद
• एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस एंड अकाउंट ): 3 पद
• सिक्यूरिटी गार्ड: 4 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• फिटर: 10 + 2 सिस्टम के अंतर्गत उम्मीदवार को साइंस और मैथ के साथ 10 वीं परीक्षा पास होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता तथा आईटीआई (फिटर) ट्रेड कोर्स किया होना चाहिए.
• वेल्डर: एक मान्यता प्राप्त स्कूल से 8 वीं पास और और आईटीआई (वेल्डर) कोर्स किया होना चाहिए.
• इलेक्ट्रीशियन: 10 + 2 सिस्टम के अंतर्गत उम्मीदवार को साइंस और मैथ के साथ 10 वीं परीक्षा पास होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता तथा आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) कोर्स किया होना चाहिए.
• मैकेनिक (मोटर व्हीकल): 10 + 2 सिस्टम के अंतर्गत उम्मीदवार को साइंस और मैथ के साथ 10 वीं परीक्षा पास होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता तथा आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल) कोर्स किया होना चाहिए.
अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा:
न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.cpcl.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2018 तक कर सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation