सीएसआईआर-सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गानाइजेशन (CSIR-CSIO) ने जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 और 8 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 7 और 8 फरवरी 2019
पद रिक्ति विवरण:
• जेआरएफ या एसआरएफ - 1 पद
• पीए II - 18 पद
• पीए III - 5 पद
• जेआरएफ -1 पद
• पीए लेवल- I- 11 पद
• प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - 1 पद
• पीए लेवल- II या पीए लेवल- III-4 पद
• जेआरएफ - 1 पद
• एसआरएफ - 1 पद
• आरए - 1 पद
• रिसर्च इंटर्न -1 पद
• पीए स्तर- III-2 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: B.E./B.Tech./B.Sc./M.E./M.Tech/Diploma पास उम्मीदवार पद की आवश्यकता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा:
• जेआरएफ, पीए I: 28 साल
• एसआरएफ: 32 साल
• पीए लेवल- II: 30 वर्ष
• पीए लेवल- III: 35 वर्ष
• प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (रेंज -1): 40 साल
• रिसर्च इंटर्न: 25 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 7 और 8 फरवरी 2019 को ऑडिटोरियम, सीएसआईआर-सीएसआईओ, सेक्टर -30 सी, चंडीगढ़ में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
अधिकारिक सूचना पीडीएफ डाउनलोड
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गानाइजेशन भर्ती 2019, 47 जेआरएफ, एसआरएफ और पीए पदों हेतु वॉक-इन-
सीएसआईआर-सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गानाइजेशन (CSIR-CSIO) ने जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 और 8 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation