CSIR – सेंटर फॉर सेल्लूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB), हैदराबाद ने कंसल्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2018 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 16 जनवरी 2018 शाम 5 बजे तक
पदों का विवरण:
कंसल्टेंट- 01 पद
कंसल्टेंट- 01 पद
साइंटिफिक अटेंडेंट- 05 पद
क्लिनिकल काउंसलर- 02 पद
जेनेटिक काउंसलर- 02 पद
सोशल वर्कर- 02 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 02 पद
शैक्षणिक योग्यता:
कंसल्टेंट- पीडियाट्रिक्स, मेडिसिन/ O&G/ बायोकेमिस्ट्री में MD या MBBS की डिग्री होना आवश्यक है.
कंसल्टेंट- सम्बन्धित विषय में मास्टर एवं बीटेक की डिग्री या सम्बन्धित विशेषज्ञता में पीएचडी डिग्री.
साइंटिफिक अटेंडेंट- 12वीं पास के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या सम्बन्धित क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स.
क्लिनिकल काउंसलर/जेनेटिक काउंसलर- सम्बन्धित विषय में M. Sc. डिग्री.
सोशल वर्कर- सम्बन्धित क्षेत्र में मास्टर डिग्री.
डाटा एंट्री ऑपरेटर- कंप्यूटर में बीएससी डिग्री या BCA या PGDCA.
आयु सीमा:
कंसल्टेंट- अधिकतम 40 वर्ष
साइंटिफिक अटेंडेंट/डाटा एंट्री ऑपरेटर- अधिकतम 28 वर्ष
क्लिनिकल काउंसलर/जेनेटिक काउंसलर/सोशल वर्कर- अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2018 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation