CSIR UGC NET जून 2017 में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबरों की लिस्ट घोषित कर दी गई है और यह लिस्ट वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
JRF (NET) CSIR, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF-NET) में कुल 1858 उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से योग्य घोषित किया गया है और वे यूजीसी के पात्रता मानदंडों को पूरा करने के तहत लेक्चररशिप-NET के लिए भी पात्र हैं. लेक्चरर के लिए योग्यता के सम्बन्ध में सर्टिफिकेट कैंडिडेट्स द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जारी किये जायेंगे और JRF (NET) में 171 उम्मीदवारों ने योग्यता प्राप्त की है.
JRF (NET) UGC के लिए जिन 1500 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया, वे भी लेक्चररशिप-NET के लिए पात्र हैं और लेक्चररशिप (NET) के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले 3597 उम्मीदवार लेक्चरर के तौर पर भर्ती के साथ ही वे JRF-शिप के लिए भी पात्र होंगे. हालांकि वे उम्मीदवार JRF-NET के लिए आवेदन करने के लिए अपात्र होंगे. फिर भी वे JRF-NET के अलावा किसी भी फेलोशिप के साथ या फेलोशिप के बिना पीएचडी कर सकते हैं.
दिनांक 24 नवंबर 2017 को जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए जॉइंट CSIR - UGC टेस्ट का रिजल्ट और लेक्चररशिप (NET) के लिए पात्रता पंजाब और हरियाणा के माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लिए गए निर्णय के अधीन हैं.
चुने गए उम्मीदवारों की फेलोशिप 1 जनवरी 2018 से लागू होगी और जारी प्रमाणपत्रों के बारे में जानकारी और निर्देश आधिकारिक वेबसाइट @ www.csirhrdg.res के माध्यम से अधिसूचित किये जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation