आईएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए यह आवश्यक है कि करेंट अफेयर्स के साथ साथ जरुरी टॉपिक्स के क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर कवरेज पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए. सच तो यह है कि आईएएस परीक्षा की तैयारी इस क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर कवरेज की वजह से काफी मुश्किल हो जाती है. सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर कवरेज आखिर है क्या ? विषयों की क्षैतिज कवरेज से तात्पर्य यह है कि परीक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में टॉपिक पर नजर रखी जाये, वहीँ ऊर्ध्वाधर कवरेज का आशय है कि किसी एक टॉपिक के सभी पहलुओं का विस्तार से अध्ययन किया जाये.
हालांकि, आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के तैयारी के दृष्टिकोण से सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने के साथ ही उनमे से प्रत्येक टॉपिक के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर नजर रखना एक अत्यंत कठिन और बहुत मुश्किल कार्य हो जाएगा, क्योंकि एक तो आपके पास समय का अभाव होता है और दूसरा यह कि नियमित रूप से बुनियादी सामान्य ज्ञान के बढ़ते रेंज को देखते हुए उन्हें संभालकर रखना एक अत्यंत ही दुष्कर कार्य हो जायेगा. तैयारी के दौरान होने वाली इस परेशानी से बचने के लिए jagranjosh.com एक विशिष्ट प्रयास के अंतर्गत करेंट अफेयर्स के विभिन्न टॉपिक पर उपयोगी कवरेज प्रस्तुत कर रहा है, जिसमे करेंट अफेयर्स पर आधारित क्विज के साथ ही उस टॉपिक पर महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी भी समाहित है. निम्न लिंकों के माध्यम से आप इसकी एक झलक प्राप्त कर इस विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आईएएस परीक्षा करेंट अफेयर्स बहु वैकल्पिक प्रश्न
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 12 - जुलाई 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 11 - जुलाई 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 10 - जुलाई 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 9 – जून 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 8 - जून 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 7 - जून 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 6 - मई 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 5 - अप्रैल 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 4 - मार्च 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 3 - जनवरी 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 2 - जनवरी 2016
आईएएस प्रारंभिक 2016 करंट अफेयर्स सेट 1 - दिसंबर 2015
आईएएस प्रारंभिक 2016 के लिए करंट अफेयर्स: दिसंबर, 2015
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर वार्ता: उद्देश्य के साथ विस्तृत कालक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation