इन दिनों किसी को जानना महज डिग्री से संभव नहीं है। डिग्री भले कुछ बयां करती हो, लेकिन उसकी असली जांबाजी और समझदारी तो काम के दौरान ही पता चलती है। इसलिए चाहे बडे-बडे कार्पोरेट घराने हों या देश की सबसे बडी सिविल सेवाएं, हर जगह अब इंटरव्यू पहले से कहीं ज्यादा और कुछ मायनों में तो लिखित परीक्षा से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं। अब बैंक की परीक्षाओं में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का महत्व काफी बढ गया है। अब एक ही लिखित परीक्षा पास करने के बाद आप कई बैंकों में सिर्फ इंटरव्यू या जीडी अथवा दोनों देकर अपनी नौकरी पक्की कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में कॉमन रिटन एग्जामिनेशन पास उम्मीदवारों से मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है और कुल पदों की संख्या 775 है।
आवश्यक योग्यता
इस पद के लिए वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है कि उसे एमएस ऑफिस की वर्किग नॉलेज हो। अंत में जनरल अभ्यर्थियों के लिए आईबीपीएस स्कोर कम से कम 138 अंक अवश्य हो। इस पद के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित है। मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित है। अगर अभ्यर्थी के पास इस तरह की योग्यता है, तो वह पीएनबी में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्यों बढी अहमियत
किसी नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू पास करना एक अहम और अनिवार्य चरण है। इनका सामना करने से पहले आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कई अन्य स्तरों पर भी खुद को तैयार करना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, कामयाबी के लिए इंटरव्यू जहां पहली बाधा है तो प्रेजेंटेशन इसका दूसरा चरण है। इसलिए इंटरव्यू की पुख्ता तैयारी अहम है। अच्छी तैयारी के लिए जरूरी है कि आत्मविश्वास को किसी भी कीमत पर कम न होने दें। अक्सर स्टूडेंट्स इंटरव्यू के समय अपनी सोच निगेटिव बना लेते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि प्रतिभा होने के बावजूद इंटरव्यू के दबाव में बिखर जाते हैं। अपनी सोच को सकारात्मक रखें। अगर आपको लगता है कि आप बहुत जल्द नर्वस हो जाते हैं तो उसके भी उपाय है। शीशे के सामने खडे होकर भी इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे आपको खुद को परखने का मौका भी मिलेगा, साथ ही आत्मविश्वास भी।
जानें स्ट्रेंथ व वीकनेस
आत्मविश्लेषण करना भी जरूरी है। इससे आप खुद की स्ट्रेंथ और वीकनेस स्किल्स और टैलेंट को पहचानने में सफल होंगे। सवाल जितना पूछा जाए, उतना ही जवाब दें। जिस सवाल का जवाब न जानते हों, साफ-साफ बता दें कि मैं नहीं जानता। इससे उनको पता चल जाएगा कि आप एक ईमानदार व खुद की क्षमताएं पहचानने वाले व्यक्ति हैं।
तैयारी में क्या करें
आजकल चलन यह है कि आप जो काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए आपका चयन हुआ होता है उसी से संबंधित सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं। अपने पेशे और उसके वर्तमान व भविष्य की एक समीक्षात्मक दृष्टि आपमें होनी चाहिए। सामयिक मुद्दों पर वृहद चर्चा कर सकने की आपमें क्षमता होनी चाहिए। इसके लिए अपने मित्रों के साथ सामयिक विषयों पर वार्तालाप करें। अपनी उच्चारण संबंधी त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करें, साथ ही अपनी बॉडी लैंग्वेज को विश्वसनीय बनाएं। अगर आप खुद को मानसिक रूप से सक्षम पाते हैं और तैयारी बेहतर होती है, तो आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
विजय झा
CWE उतीर्ण उम्मीदवारों के लिए PNB में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए स्ट्रेटेजी
इन दिनों किसी को जानना महज डिग्री से संभव नहीं है डिग्री भले कुछ बयां करती हो लेकिन उसकी असली जांबाजी और समझदारी तो काम के दौरान ही पता चलती है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation