Delhi Police Recruitment : दिल्ली पुलिस में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुश खबरी, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7,883 पद रिक्त है और जल्द ही ये पद भरे जा सकते हैं. ये जानकारी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद को प्रश्न के जवाब में दी है. संसद में एक प्रश्न के जवाब में लिखित उत्तर देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने बताया है कि “ 1 मार्च दिल्ली पुलिस में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं” और इन्हें जल्द ही भरें जानें की संभावना है.
मंत्री ने यह भी बताया है कि, दिल्ली पुलिस ने इन भर्तियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग को जानकारी देदी है और इस भर्ती प्रक्रिया पर कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहल ने सदन में प्रश्न किया था -कि 1 मार्च 2023 तक दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में कांस्टेबलों की संख्या कितनी है. ? और इस प्रश्न के जवाब में ही मंत्री ने सदन को यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए देश भर से युवा आवेदन करते है और इसकी परीक्षा के लिए वर्षों की तैयारी करते हैं. दिल्ली पुलिस की नौकरी न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में एक प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है. इसमें भर्ती होने के लिए युवाओं को लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल देना होगा.
साथ ही श्रीवास्तव समिति की सिफारिस पर दिल्ली पुलिस कर्मचारियों की संख्या 76 हजार से बढ़ा के वर्तमान स्टार पर कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत एक पुलिस फ़ोर्स है ये दिल्ली में मुख्य पुलिस फ़ोर्स है. दिल्ली पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस फ़ोर्स में से एक है वर्तमान में ये देश के 15 जिलों के 209 पुलिस स्टेशनों पर कार्यरत है. ये देश सबसे बड़ी महानगरीय पुलिस फ़ोर्स है. जो विश्व के कई बड़े देशों की पुलिस फ़ोर्स को टक्कर देती है. बढती जनसंख्या और अपराधों के कारण दिल्ली में पुलिस कर्मियों की लगातार संख्या बढती जा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation