कार्यालय, सचिव, डीएचएंडएफडब्ल्यूएस, मालदा ने संविदा के आधार पर मेडिकल और पैरामेडिकल पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : DH& FWS/1568
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :
- जीडीएमओ – 3 पद
- मेडिकल ऑफिसर (एसएनसीयू) – 6पद
- मेडिकल ऑफिसर (एनयूएचएम) – 5 पद
- मेडिकल ऑफिसर (आरएनटीसीपी) – 1पद
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ)-1पद
- काउंसलर (थैलेसीमिया कंट्रोल यूनिट)-1पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(थैलेसीमिया कंट्रोल यूनिट)- 1पद
- लैबोरेटरी टेक्नीशियन (एनसीडी) -1पद
- फिजियोथेरेपिस्ट -1पद
- डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर -1 पद
- लैब टेक्नीशियन (आरएनटीसीपी) -1 पद
- सोशल वर्कर (एनआरसी) -2पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (जेई/एएफएस) – 1पद
- लैबटेक्नीशियन (ब्लड बैंक) -5पद
- लैबोरेटरी टेक्नीशियन (ब्लड कंपोनेंटसेपरेशन यूनिट) -2पद
- टेक्नीकल टेक्नीशियन (ब्लड कंपोनेंटसेपरेशन यूनिट)-3पद
- टेक्नीकल सुपरवाइजर(ब्लड कंपोनेंटसेपरेशन यूनिट)-3पद
- काउंसलर(ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट)-2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
जीडीएमओ : एमसीआई द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री के साथ अनिवार्य रोटेटर इंटर्नशिप पूरी की हो.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 दिसंबर 2016 तक ऑफलाइन पद्धति से आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र कार्यालय, सचिव, डीएचएंडएफडब्ल्यूएस, मालदा, झलिझलिया, मालदा को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation