उच्च शिक्षा निदेशालय, गोवा ने ऐस्तेंत प्रोफेसर, कॉलेज डायरेक्टर (फिजिकल एजुकेशन) एवं लिब्रियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 7 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 7 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 8 मई 2018
पदों का विवरण:
कुल पद- 277
कॉन्ट्रैक्ट आधार पर
कॉमर्स (एकाउंटिंग)- 13 पद
कॉमर्स (मैनेजमेंट)- 5 पद
कॉमर्स (कास्टिंग)- 2 पद
मैथ्स- 8 पद
इकोनॉमिक्स- 10 पद
जियोग्राफी- 10 पद
कंप्यूटर साइंस/आईटी- 5 पद
बॉटनी- 6 पद
जूलॉजी- 5 पद
केमिस्ट्री (आर्गेनिक)- 4 पद
केमिस्ट्री (इनोर्गनिक)- 4 पद
केमिस्ट्री (फिजिकल)- 6 पद
केमिस्ट्री (एनालिटिकल)- 1 पद
फिजिक्स- 5 पद
सोशियोलॉजी- 1 पद
माइक्रोबायोलॉजी- 3 पद
हिस्ट्री- 1 पद
हिंदी- 5 पद
कोंकणी- 4 पद
इंग्लिश- 8 पद
मराठी- 5 पद
पॉलिटिकल साइंस- 4 पद
सायकोलॉजी- 2 पद
कॉलेज डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन- 2 पद
अन्य पदों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
शैक्षणिक योग्यता:
यूजीसी नियमानुसार निर्धारित.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 7 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation