डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर सोसाइटी (DH&FW) यमुनानगर ने कंसल्टेंट, मेडीकल ऑफिसर एवं अन्य 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 25 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 25 मई 2017
पदों का विवरण -
- पीडियाट्रिशियन - 01 पद
- इमरजेंसी मेडीकल टेकनीशिन - 03 पद
- अकाउण्ट असिस्टेंट/ कंसल्टेंट मेडीसिन/ अन्य - 20 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव -
- पीडियाट्रिशियन - भारत के मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पीडियाट्रिक्स में एमबीबीएस, एमडी.
- इमरजेंसी मेडीकल टेकनीशिन - पंजीकृत बी.एससी. नर्सिंग/ जीएनएमबी/ बी. फार्मा./ डी. फार्मा.
अन्य पद की योग्यता और अनुभव के लिए नीचे दी गई आधिकारिक सूचना देखें.
आवेदन कैसे करें -
आवेदन उम्मीदवार द्वारा सभी पहलुओं पर उनकी स्वयं की हस्तलिपि में पूर्ण रूप से भरे होने चाहिए और 25 मई 2017 को सांय 5.00 बजे तक आवेदन फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों और 200/- रु. के बैंक ड्राफ्ट के साथ उप. सिविल सर्जन, एनएचएम, ओ/ओ सिविल सर्जन, यमुनानगर, पिन- 135001 के पते पर भेजें.
*
DH&FW सोसाइटी, यमुनानगर भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
जीएमसी जम्मू में क्लास - IV के 300 पदों के लिए 10 वीं, 12 वीं पास करें आवेदन; अंतिम तिथि आज
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में ऑपरेटर (ट्रेड्समैन) व अन्य 173 पदों के लिए निकली वेकेंसी
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में असिस्टेंट जिला अटॉर्नी के 180 पदों के लिए 8 जून तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के 227 पदों के लिए शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation