उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा के आधार पर कंडक्टर के 440 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार 5 मई 2017 से 26 मई 2017 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
पद का नाम- कंडक्टर
आगरा के लिए पदों की संख्या- 40 पद
गोरखपुर के लिए पदों की संख्या- 123 पद
झाँसी के लिए पदों की संख्या- 41 पद
चित्रकूट धाम क्षेत्र बांदा: 96 पद
लखनऊ: 33 पद
इलाहबाद: 50 पद
इटावा: 57 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
क्षेत्र वार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि:
• आगरा – 17.5.2017 से 23.5.2017 तक
• गोरखपुर – 17.5.2017 से 23.5.2017 तक
• इलाहबाद - 17.5.2017 से 23.5.2017 तक
• झाँसी - 10.5.2017 से 23.5.2017 तक
• चित्रकूट धाम क्षेत्र बांदा - 13.5.2017 से 24.5.2017 तक
• लखनऊ - 17.5.2017 से 23.5.2017 तक
• इटावा - 19.5.2017 से 26.5.2017 तक
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के पदों के लिए आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने इंटरमिडिएट परीक्षा पास की हो.
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार उल्लिखित तिथियों पर दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में किसी भी अन्य विवरण के लिए वेबसाइट http://ayushicomputers.org देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
• सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग: रु.200/-
• एससी/ एसटी वर्ग: रु.100/-
• उ.प्र.रा.परि.निगम के रिटायर कर्मचारी/ मृतक आश्रित उम्मीदवार: शून्य
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 622 पदों के लिए करें आवेदन
NRSC ISRO में निकली टेक्नीशियन बी के 74 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
नेवी/एयर फोर्स/आर्मी के लिए इस महीने ख़त्म हो रही 600+ जॉब्स; एमटीएस, ग्रुप सी सहित अन्य पद
क्लर्क भर्ती: 3400+जॉब्स, क्लर्क/स्टेनो/ टाइपिस्ट/ग्रुप सी पदों के लिए 10+2/स्नातक करें आवेदन
UMED-MSRLM में युवा पेशेवर सहित अन्य 10 पदों के लिए 4 जून तक करें अप्लाई
हरियाणा में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां, HSSC सहित विभिन्न विभागों में 3690 पदों हेतु जल्दी करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation