जिला न्यायालय, धमतरी, छत्तीसगढ़ ने श्रेणी III एवं IV के पदों पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2016 को शाम 05 बजे तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर, 2016 को शाम 05 बजे तक
जिला नयायालय, धमतरी, छत्तीसगढ़ में पदों का विवरण:
• श्रेणी III एवं IV: 08 पद
1. सहायक प्रोग्रामर – 01
2. स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 02
3. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02
4. स्टेनो क्लर्क – 01
5. सहायक ग्रेड – 3 – 01
6. अटेंडेंट – 01
• श्रेणी IV: 03 पद (कार्यभारित/ आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी)
1. वाटरमैन – 01
2. चौकीदार – 02
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो. इन्टरनेट और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आयु सीमा (01 जनवरी, 2016 के अनुसार): 18 – 40 वर्ष
(सभी आवश्यक वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.)
वेतनमान:
• सहायक प्रोग्रामर – रु.9300 – 34800 + 4300/- ग्रेड वेतन
• स्टेनोग्राफर (हिंदी/ अंग्रेजी) - रु.5200 – 20200 + 2800/- ग्रेड वेतन
• स्टेनो क्लर्क/ सहायक ग्रेड – 3 - रु.5200 – 20200 + 1900/- ग्रेड वेतन
• अटेंडेंट - रु.4750 – 74400 + 1300/- ग्रेड वेतन
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2016 को शाम 05 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
जिला न्यायालय, धमतरी, छत्तीसगढ़ में श्रेणी III एवं IV के पदों हेतु निकली वेकेंसी
जिला न्यायालय, धमतरी, छत्तीसगढ़ ने श्रेणी III एवं IV के पदों पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation