DRDO Recruitment 2022: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का लाभ उठा कर जल्द आवेदन कर सकते हैं I भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने टेक्निकल कैडर (DRTC) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (STA-B) और टेक्निशियन-ए (Tech-A) के कुल 1901 पदों के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये अधिसूचना DRDO के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) के द्वारा (विज्ञापन सं.CEPTAM-10/DRTC) निकाली गई हैI पदों के विवरण, आयु सीमा तथा अंतिम तिथि के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ेंI
DRDO Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया:
DRDO (CEPTAM10) द्वारा जारी 1901 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2022 से शुरू होगी जो 23 सितंबर 2022 जारी रहेगीI आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
डीआरडीओ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (STA-B) के पद के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड/विषय में डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए।
टेक्निशियन-ए (Tech-A) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ पास होना अनिवार्य है।
दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएI आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगीI
पदों के विवरण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ेंI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation