अगर आप असिस्टेंट प्रोफ़ेसर जॉब के लिए प्रयासरत हैं तो आपके लिए खुशखबरी है..जी हाँ, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने प्रोफेसर के पदों पर होने वाले भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाते हुए अब नेट की अनिवार्यता में छूट दिया है. जाहिर है कि विश्वविद्यालय के इस कदम से उन अभ्यर्थियों को इससे काफी राहत मिलेगी जो असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों के लिए तैयारी कर रहे थे.
डीयू द्वारा उक्त घोषणा से वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2009 से पहले पीएचडी पूरी कर ली है, अब उनके लिए नेट की अनिवार्यता आवश्यक नहीं होगी. विश्वविद्यालय के इस कदम से सबसे अधिक लाभ करीब 4500 उन लेक्चरर को होगी जो बतौर एडहॉक विश्वविद्यालय में वर्षों से कार्यरत थे.
जैसा कि आप जानते हैं, विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा घोषित पात्रता मानदंडों के अनुसार असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को नेट क्वालीफाई होना आवश्यक है.
लेकिन डीयू द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों पर भर्ती के लिए नेट उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता समाप्त किये जाने से भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation