इस सप्ताह के रोजगार समाचार (25 फ़रवरी-03 मार्च 2017) का ताजा अपडेट आपके सामने हैं...जी हाँ 580+ रिक्तियों के लिए अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है तो अंतिम मौका आपके सामने है. विभिन्न मंत्रालयों, कॉटेज इंडस्ट्रीज, कैंटोनमेंट बोर्ड सहित अन्य कई संगठनों द्वारा घोषित इन नौकरियों के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
भारतीय वायु सेना, रक्षा, विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों, विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, यूपीएससी, विभिन्न मंत्रालयों, केंद्रीय रोजगार कार्यालय और दूसरे कई विख्यात संगठन हैं जिसके द्वारा घोषित रिक्तियों को आप इस सप्ताह के रोजगार समाचार में प्राप्त कर सकते हैं.
जहाँ तक पदों का सवाल है, इसमें टीचिंग जॉब्स, नॉन-टीचिंग जॉब्स, स्टेनो,कोऑर्डिनेटर, मेडिकल ऑफिसर शामिल है. इसके साथ ही ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए भी विभिन्न पदों को इसमें शामिल किया गया है.
किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने आसान है लेकिन इसके लिए यह् जरुरी है कि आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें. पात्रता मानदंड का जहाँ तक सवाल है स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर डिग्री के साथ ही कक्षा 10 और कक्षा 12 पास के लिए भी पर्याप्त पद शामिल है.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में एमटीएस और अन्य 15 पदों के लिए करें आवेदन
इंडियन एयर फोर्स में सुप्रीटेंडेंट (स्टोर) व स्टोर कीपर की वेकेंसी, 25 मार्च तक करें
एनआरएससी में रिसर्च साइंटिस्ट के 19 पदों के लिए करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्समेन मेट सहित अन्य 6 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला पदों पर है जरुरत, करें शीघ्र आवेदन
डीओपीटी में प्रशासनिक और न्यायिक सदस्य के 25 पदों के लिए निकली वेकेंसी
CCIC में डिप्टी मैनेजर (वित्त) की वेकेंसी, 18 मार्च तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में कुक एवं माली पदों की वेकेंसी, 25 मार्च तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation