ईएसआईसी अस्पताल, उद्योग मंडल ने अंशकालिक स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट, अंशकालिक सुपर स्पेशलिस्ट और आयुर्वेद चिकित्सक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 अप्रैल 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. :543.ए-12/16/1/2015 - भर्ती
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 27 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
•अंशकालिक स्पेशलिस्ट (जनरल सर्जरी) – 1 पद
•अंशकालिक स्पेशलिस्ट (ऑप्थैलमोलॉजी)– 1 पद
•सीनियर रेजिडेंट (ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनैकोलॉजी)– 2 पद
•सीनियर रेजिडेंट(ऑप्थैलमोलॉजी)– 2 पद
•सीनियर रेजिडेंट(एनेस्थीसिया)–1 पद
•सीनियर रेजिडेंट(पीडियाट्रिक्स)– 2 पद
•अंशकालिक सुपरस्पेशलिस्ट (कार्डियोलॉजी)–1 पद
•अंशकालिक सुपरस्पेशलिस्ट(नेफ्रोलॉजी)–1 पद
•अंशकालिक सुपरस्पेशलिस्ट (गैस्ट्रोएंट्रोलाजी)–1 पद
•आयुर्वेद चिकित्सक–1 पद
•आयुर्वेद फार्मेसिस्ट–1 पद
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
अंशकालिक स्पेशलिस्ट : अभ्यर्थी के पास संबंधित अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव या स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ 5वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियोंका चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 अप्रैल 2017 को ईएसआईसी अस्पताल, उद्योगमंडल, एर्णाकुलम में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
PSC, पश्चिम बंगाल द्वारा 48 असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
PGIMER, चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation