अगर बहुत ही आसान और कम से कम शब्दों में साइकोलॉजी को समझाया जाए तो मनुष्य के माइंड और बिहेवियर की स्टडी इस विषय के तहत की जाती है. बेशक आजकल के इस स्ट्रेसफुल माहौल में साइकोलॉजी एक्सपर्ट्स के करियर स्कोप में बहुत आशाजनक संभावनाएं हैं.
देश-दुनिया में करोड़ों लोग निराशा, तनाव, बैचेनी, चिंता, डर या असुरक्षा जैसे कई साइकोलॉजिकल इश्यूज़ या प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं जिनसे निपटने के लिए अब लोग बिना किसी हिचक के साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट्स से एडवाइस लेते हैं ताकि वे समय रहते अपनी विभिन्न किस्म की साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम्स को सॉल्व करके अपनी मेंटल हेल्थ को सुधार सकें.
ऐसा माना जाता है कि हमारी मेंटल हेल्थ का हमारी फिजिकल हेल्थ से सीधा संबंध है. अगर आप भी एक ऐसे ही स्टूडेंट या पेशेवर हैं जो एक साइकोलॉजी एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं और इस गोल को हासिल करने के लिए अपना स्किल-सेट या एकेडमिक क्वालिफिकेशन्स बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपकी सहायता के लिए कुछ शानदार फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल.
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन साइकोलॉजी कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध साइकोलॉजी कोर्सेज करने के बाद आप ह्यूमन माइंड को समझकर इसके हमारे एक्शन्स पर असर डालने के तरीकों को भी अच्छी तरह समझ सकेंगे. कोर्सेरा पर आप अपने साइकोलॉजी स्पेशलाइजेशन जैसेकि, फॉरेंसिक साइकोलॉजी, चाइल्ड साइकोलॉजी और बिहेवियरल साइकोलॉजी पर सूटेबल ऑनलाइन कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते हैं जैसेकि:
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी - येल यूनिवर्सिटी
- साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड - जोन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- पॉजिटिव साइकोलॉजी - नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी
- सोशल साइकोलॉजी - वेस्लेयन यूनिवर्सिटी
- बुद्धिज़्म एंड मॉडर्न साइकोलॉजी - प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट - इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस
- माइंडकंट्रोल: मैनेजिंग योर मेंटल हेल्थ - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- एव्रीडे परेंटिंग - एल यूनिवर्सिटी
- फाइंडिंग पर्पस एंड मीनिंग इन लाइफ - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- साइंस ऑफ़ सक्सेस - मिशिगन यूनिवर्सिटी
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन साइकोलॉजी कोर्सेज
अगर आप अपनी मेंटल हेल्थ को बनाये रखना चाहते हैं तो ऑनलाइन पोर्टल फ्यूचर लर्न पर उपलब्ध विभिन्न शॉर्ट टर्म साइकोलॉजिकल कोर्सेज आपके लिए बहुत उपयुक्त रहेंगे. इन कोर्सेज को करने के बाद आपके पास मेंटल हेल्थ और मेंटल प्रॉब्लम्स के बारे में अच्छी-खासी जानकारी होगी. फ्यूचर लर्न पर भी ये सभी कोर्सेज आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं. आइये इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज की एक लिस्ट देखें:
- डेमेंशिया एंड दी आर्ट्स - यूनिवर्सिटी कॉलेज लंडन
- कोविड - 19: साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड - पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड
- इंटीग्रेटेड केयर: डिप्रेशन, एंग्जायटी एंड फिजिकल इलनेस - किंग’स कॉलेज लंडन
- इंट्रोडक्शन टू कॉग्निटिव साइकोलॉजी - यॉर्क यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी - मोनाश यूनिवर्सिटी
- माइंडफुलनेस फॉर वेलबींग एंड पीक परफॉरमेंस - मोनाश यूनिवर्सिटी
- अद्द्रेस्सिंग पोस्टनेटल डिप्रेशन ऐज ए हेल्थकेयर प्रोफेशनल - एक्सेटर यूनिवर्सिटी
एलिसन के फ्री ऑनलाइन साइकोलॉजी कोर्सेज
एलिसन के फ्री ऑनलाइन साइकोलॉजिकल कोर्सेज करने के बाद आपको कॉन्शियस और सब-कॉन्शियस लेवल पर माइंड काम करने के तरीके अच्छी तरह समझ लेंगे. ये साइकोलॉजी कोर्सेज करने के बाद आप मनुष्य के विशेष प्रकार के बिहेवियर के पीछे के कारण भी समझने लगेंगे. एलिसन के प्रमुख साइकोलॉजी कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- एडवांस्ड पेरेंटिंग स्किल्स
- डिप्लोमा इन इमोशनल इंटेलिजेंस
- कोपिंग स्किल्स - फ्रीडम फ्रॉम स्ट्रेस एंड पेन
- डेवलप योर इमोशनल इंटेलिजेंस
- डिप्लोमा इन कम्युनिटी साइकोलॉजी
- साइकोलॉजी - रिसर्च मेथोडोलॉजी
- साइकोलॉजी - पर्सिविंग दी वर्ल्ड अराउंड यू
- इंट्रोडक्शन टू कम्युनिटी साइकोलॉजी
- कम्युनिटी साइकोलॉजी - इंटरवेंशन एंड प्रिवेंशन स्ट्रेटेजीज
- साइकोलॉजी - मेमरी एंड कॉग्निशन
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन साइकोलॉजी कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए क्लिनिकल, डेवलपमेंटल और सोशल साइकोलॉजी के उम्दा कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप ह्यूमन बिहेवियर को समझने के साथ ही विभिन्न किस्म के साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर्स से भी अच्छी तरह परिचित हो जायेंगे. एड्क्स के प्रमुख ऑनलाइन साइकोलॉजी कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
- दी साइकोलॉजी ऑफ़ क्रिमिनल जस्टिस
- दी साइंस ऑफ़ एव्रीडे थिंकिंग
- दी साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस
- इंट्रोडक्शन टू क्लिनिकल साइकोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू डेवलपमेंटल साइकोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू सोशल साइकोलॉजी
- एक्सप्लोरिंग साइकोलॉजी’स कोर कॉन्सेप्ट्स
- साइकोलॉजी - कोर्स 1 से कोर्स 6 तक
- दी साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस एट वर्क
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
जानिये कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पीअर प्रेशर से निपटने के कुछ असरदार टिप्स यहां
पढ़ें: जीवन की विषम परिस्थितियों से कैसे निपटें ?
लोगों पर अच्छा इम्प्रैशन डालने के लिए फ़ॉलो करें चंद बेमिसाल तरीके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation