FCI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने विभिन्न जोनों के अलग-अलग विभागों में ग्रेड 2 मैनेजर के 113 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी जिसके आवेदन शुरू हो चुके FCIहैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 शाम 4 बजे तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
FCI, द्वारा जारी अधिसूचना विज्ञापन (सं.02 /2022-FCI Category-II) के अनुसार सभी पांच जोन के जनरल, डिपो, मूवमेंट, एकाउंट्स, टेक्निकल, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल इंजीनियरिंग और हिंदी विभागों में ग्रेड 2 मैनेजर के कुल 113 पदों पर भर्ती की जानी है और निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को पहले छह माह के लिए मैनेजेंट ट्रेनी के तौर पर कार्य करना होगा और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद मैनेजर के स्केल पर नियुक्ति की जाएगी।
FCI में मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या पीजी या सीए/आइसीडब्ल्यूए/सीएस परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है, साथ ही उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष (35 वर्ष मैनेजर-हिंदी के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FCI की अधिकारिक वेबसाइट, recruitmentfci.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाने के बाद 27 अगस्त की तारीख के साथ दिए गए कटेगरी 2 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों को भरकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा और फिर दी गई रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation