एनिमल हस्बैंड्री एवं वेटेरिनरी सर्विसेस, गोवा सरकार ने वेटेरिनरी असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2019
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 75
- वेटेरिनरी असिस्टेंट - 66 पद
- फार्म मैनेजर - 1 पद
- फार्म सुपरवाइजर - 3 पद
- एग्रीकल्चर असिस्टेंट – 5 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
- वेटेरिनरी असिस्टेंट – मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टॉक असिस्टेंट / स्टॉक मैन में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र. कोंकणी का ज्ञान.
- फार्म मैनेजर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में डिग्री और किसी एग्रीकल्चर फॉर्म और एनिमल ब्रीडिंग में दो वर्षों का अनुभव के साथ कोंकणी का ज्ञान. या वेटेरिनरी साइंस में डिग्री के साथ फॉडर कल्टीवेशन में अनुभव.
- फार्म सुपरवाइजर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में डिग्री और फॉडर कल्टीवेशन में दो वर्ष का अनुभव. कोंकणी का ज्ञान.
- एग्रीकल्चर असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और एग्रीकल्चर में दो वर्ष का डिप्लोमा. कोंकणी का ज्ञान.
आयु सीमा
18 से 45 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 12 फरवरी 2019 को शाम 5 बजे तक इस पते पर भेजें - एनिमल हस्बैंड्री एवं वेटेरिनरी सर्विसेस विभाग, पशुसंवर्धन भवन, पट्टो, पनाली, गोवा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation