सरकारी नौकरी में कई लोअर पोस्ट वेकेंसी में भर्ती के लिए इंटरव्यू समाप्त - वैसे तो हम सभी इस बात से अवगत हैं कि वर्ष 2015 के फेस्टिव सीजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में यह घोषणा की थी कि 1 जनवरी, 2016 से केंद्र सरकार की ग्रुप B, C एवं D की नौकरियों में सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू आवश्यक नहीं होगा. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने भी सभी केंद्रीय मंत्रालयों और उनके अधीन सार्वजानिक क्षेत्र के उद्यमों (PSUs) को निचले स्तर और होने वाली सभी भर्तियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने लेकिन स्किल टेस्ट जारी रखने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से भी इस निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया है.
सरकारी नौकरी में इंटरव्यू समाप्त होने के प्रमुख कारण - सरकार द्वारा केंद्र सरकार की ग्रुप B, C एवं D की जॉब्स पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के फेवर में यह फैसला लेने के कई कारण हैं जिनमें से सबसे प्रमुख सरकारी नौकरी की सिलेक्शन प्रोसेस में ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लाना है ताकि सरकारी नौकरी में इंटरव्यू के समय की जाने वाली सिफारिश और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से आसानी से निपटा जा सके. सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ धनहीन और साधनहीन उम्मीदवारों को मिला है जो इंटरव्यू के समय आसानी से ब्रोकर्स का शिकार बन जाते हैं.
सरकारी नौकरी में इंटरव्यू समाप्त होने के लाभ - यकीनन भारत की युवा जन शक्ति ने भी सरकार के इस फैसले की खुले दिल से सराहना की है और आज के युवा वर्ग में इस नये फैसले ने एक नया जोश भर दिया है. नतीजतन आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और बैंकिंग सेक्टर द्वारा निकाले जाने वाले किसी भी जॉब नोटिफिकेशन के लिए लाखों उम्मीदवार अप्लाई करते हैं.
सरकारी नौकरी में वे पद जिनके लिए भर्ती के समय अब नहीं होगा इंटरव्यू - इतनी सारी चर्चा करने के बाद हमारे मन में अक्सर यह प्रश्न उठता है कि आखिर वे कौन-सी सरकारी नौकरियां या पद हैं जिनके लिए सिलेक्शन करते समय अब हमारे देश में इंटरव्यू नहीं लिया जाता है??.....तो चलिये अब हम इस मुद्दे पर चर्चा करते हैं.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और इंटरव्यू - ग्रुप B, C एवं D की जॉब्स के तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम्स तो लेता है लेकिन अब इस एग्जाम के जरिये होने वाली भर्तियों के लिए इस एग्जाम के बाद लिए जाने वाले इंटरव्यू को समाप्त कर दिया गया है और यह लाखों एप्लिकेन्ट्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.
ग्रुप B:
• असिस्टेंट्स (रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस, रेवेन्यू विभाग, एनफोर्समेंट विभाग)
• इंस्पेक्टर (इनकम टैक्स, एक्साइज विभाग एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स)
• सब इंस्पेक्टर (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी - NIA, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन - CBI)
• डिवीज़नल एकाउंटेंट्स (कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया के अधीन आने वाले कार्यालयों में)
• स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर
• कम्पाइलर
ग्रुप C:
• ऑडिटर
• अकाउंटेंट
• अपर डिवीज़न क्लर्क – UDC
• टैक्स असिस्टेंट
• कम्पाइलर
• टेक्निकल असिस्टेंट्स/ मैकेनिक्स
ग्रुप D:
• पियोन
• ड्राईवर
• वाचमैन/ सिक्योरिटी गार्ड्स
• सफाई कर्मचारी
• अटेंडेंट/ केयर टेकर
• हेल्पर (कुक, माली, कारपेंटर, वॉशरमैन, प्लम्बर, मोची/ शू मेकर, मिस्त्री आदि)
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (ग्रुप C) का पद – गृह मंत्रालय ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (ग्रुप C) के पद पर भर्ती के समय होने वाले इंटरव्यू को समाप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
बैंक क्लर्क और असिस्टेंट का पद – वित्त मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने भी बैंक क्लर्क और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू को हटा दिया है.
UP सरकार और इंटरव्यू – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में UP सरकार ने भी UP में ग्रुप B, C एवं D की सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू को समाप्त कर दिया है.
........तो अब आप केवल लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में सफलता पाकर उक्त सभी सरकारी नौकरियों को बिना इंटरव्यू दिए ही हासिल कर सकते हैं.....फिर देर किस बात की है!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation