आज हम बात करते हैं उत्तर भारत में स्थित राज्य राजस्थान की जिसकी राजधानी है पिंक सिटी जयपुर. राजस्थान के एतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विविधता के कारण यह राज्य एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है.
अब हम राजस्थान में निकली वर्तमान सरकारी अधिसूचनाओं की चर्चा करते हैं. राजस्थान में इस समय कुल 373 पदों के लिए वेकेंसी मौजूद हैं और इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल, मई 2017 है. इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार सरकारी अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़कर ही अपने आवेदन भेजें.
एम्स जोधपुर ने स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, अकाउंटेंट सहित अन्य 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) ने सुप्रिटेनडेंट,टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2017 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार उक्त अधिसूचनाओं और अन्य पदों की जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
राजस्थान राज्य की कुछ प्रमुख सरकारी अधिसूचनायें:
एम्स जोधपुर में स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट सहित 153 वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
मालवीय नेशनल इस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी में नॉन टीचिंग पदों के लिए करें आवेदन
CCSNIAM में टीचिंग फैकल्टी की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में विशेषज्ञ सहित 11 पदों के लिए 20 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, जोधपुर भर्ती 2017, मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के 74 पदों के लिए आवेदन करें
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर, जोधपुर में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य 8 पदों के लिए करें आवेदन
IIT, जोधपुर में जूनियर टेक्नीशियन समेत अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
आरइआईएल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation