जीपीएससी नौकरी अधिसूचना, जीपीएससी (गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन) ने रजिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 31 मार्च 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर उम्मीदवारों को भारत में केन्द्रीय या राज्य अधिनियम के अंतर्गत स्थापित या शामिल किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की होनी चाहिए और तीन वर्ष क अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही गुजरात सिविल सेवा वर्गीकरण और भर्ती (सामान्य) नियम, 1967 में निर्धारित कम्प्यूटर अनुप्रयोग का आधारभूत ज्ञान होना चाहिए और गुजराती या हिन्दी या दोनों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए http://gpsc-ojas.guj.nic.inon पर आॅनलाइन आवेदन पत्र भरकर 31 मार्च 2017 को दोपहर 1 बजे तक या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - 128/ 2016-17
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2017
रिक्ति विवरण
रजिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर (एस.ई.बी.सी) - 02
इंस्पेक्टर रजिस्ट्रेशन (एससी) - 01
इंस्पेक्टर रजिस्ट्रेशन (एसटी) - 01
आयु सीमा -
सामान्य - 38 वर्ष
एससी/एसटी - 43 वर्ष
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन संबंधित वर्गों के उम्मीदवारों और उस वर्ग की महिला उम्मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रियाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा आयोग द्वारा संबंधित वर्ग/सेवा की निपुणता को बनाए रखने के उद्देश्य से निर्धारित पात्रता मानकों के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क -
सामान्य एवं महिला उम्मीदवार - रूपए 100/-
ये शुल्क चालान या नेट बैंकिंग या कार्ड भुगतान द्वारा जमा होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation