हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS (एक्स. Br.) पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग के वेबसाइट hpsc.gov.in से आंसर की देख सकते हैं.
HPSC HCS आंसर की लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार HPSC HCS आंसर की (जनरल स्टडीज एवं सीसैट परीक्षा) नीचे दिए लिंक से चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार आंसर की में गलती होने पर अपनी आपत्ति 4 अप्रैल 2019 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आंसर की सबंधी ऑब्जेक्शन लिंक नीचे दिया जा रहा है.
HCS पदों के लिए HPSC प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2019 (रविवार) को हरियाणा एवं चंडीगढ़ के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित किया गया था.
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास किया हैं उन्हें चयन के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होना है.
HPSC जनरल स्टडीज HCS (Ex.Br.) प्रारंभिक परीक्षा 2017 आंसर की PDF
HPSC CSAT (पेपर II) HCS (Ex.Br.) प्रारंभिक परीक्षा 2017 आंसर की PDF
HPSC जनरल स्टडीज HCS (Ex.Br.) प्रारंभिक परीक्षा 2017 आंसर की ऑब्जेक्शन लिंक
HPSC जनरल स्टडीज HCS (Ex.Br.) प्रारंभिक 2017 आंसर की ऑब्जेक्शन लिंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation