Haryana HSSC TGT Bharti 2023: हरियाणा में 7471 पदों पर निकली बंपर भर्तियां,जल्दी करें आवेदन

Haryana HSSC TGT 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा के शिक्षा विभाग में 7471 (ग्रुप सी सेवाएं) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है । उम्मीदवार पात्रता,आवेदन प्रक्रिया कैसें करें,आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी यहां चेक करें।

Haryana HSSC TGT Bharti 2023
Haryana HSSC TGT Bharti 2023

Haryana HSSC TGT 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा के शिक्षा विभाग में 7471 (ग्रुप सी सेवाएं) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.2/2023) जारी किया है। HSSC  ने हरियाणा (ROH) और मेवात संवर्ग में विभिन्न विषयों में टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.hssc.gov.in से हरियाणा शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बता दें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  23 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल साइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है । एचएसएससी टीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

 

HSSC द्वारा टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसलिए उम्मीदवार को HSSC टीजीटी भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करने की आवश्यकता है। ताकि एचएसएससी टीजीटी रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करते समय कोई गलती न हो।

 

HSSC TGT 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

इवेंट

तारीख

अधिसूचना

21 फरवरी 2023

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

23 फरवरी 2023

आवेदन की अंतिम तारीख

15 मार्च 2023

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख

20 मार्च 2023

 

 Haryana HSSC TGT 2023 पदों की संख्या

 HSSC हरियाणा और मेवात कैडर में TGT प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 7471 पदों पर भर्ती करेगा।पदों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई.

 

पद का नाम

हरियाणा

मेवात

टीजीटी कला

1443

260

टीजीटी अंग्रेजी

1751

-

टीजीटी हिंदी

-

106

टीजीटी होम साइंस

73

6

टीजीटी मैथ्स

-

93

टीजीटी संगीत

10

1

टीजीटी शारीरिक शिक्षा

821

246

टीजीटी संस्कृत

714

212

टीजीटी विज्ञान

1297

234

टीजीटी सोशल स्टडीज (एसएस)

-

83

टीजीटी उर्दू

21

100

 

Haryana HSSC TGT 2023 आयु-सीमा

 TGT शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

 

Haryana HSSC TGT 2023 शैक्षणिक योग्यता

 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास (स्नातक + बी.एड) या बी.एल.एड + एचटीईटी डिग्री होनी चाहिए । पात्रता की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। विस्तृत अधिसूचना में  पात्रता विवरण भी दिया गया है।

 

Haryana HSSC TGT 2023 अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Haryana HSSC TGT 2023 आवेदन शुल्क

HSSC TGT शिक्षक भर्ती 2023 के लिए प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य (पुरुष/महिला) : 150/-रूपये
  • सामान्य महिला (हरियाणा निवासी): 75/-रूपये
  • हरियाणा राज्य के एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार (पुरुष): 35/-रूपये
  • हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार (महिला): 18 / -रूपये

Haryana HSSC TGT 2023 आवेदन कैसें करें?

 सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें और योग्य उम्मीदवार हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • पहले HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर विजिट करें
  • फिर होम पेज अप्लाई ओप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बादअपना मूल विवरण जैसे नाम, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी डाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर हरियाणा HSSC प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म को भरे। 
  • इसके बाद दिए गए प्रारूप में अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन विकल्प के माध्यम से करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।
  • भविष्य में जानकारी के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें।

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories