हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (HIMSR) और संबद्ध एचएएच सेंटेनरी अस्पताल, हमदर्द विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर (फिजियोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, टीबीएंडचेस्ट, और पीडियाट्रिक्स) और सहायक प्रोफेसर(जनरल मेडिसिन)के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 3 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापनसं. : 4/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
•प्रोफेसर (फिजियोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, टीबीएंडचेस्ट, और पीडियाट्रिक्स)
•असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
प्रोफेसर:अभ्यर्थियों को संबंधित मेडिकल डिसिप्लिन में एमडी और किसी मान्यताप्राप्त मेडिकल कॉलेज में तीन साल से एसोसिएट प्रोफ़ेसर होना चाहिए. उनके पास प्रथम/द्वितीय लेखक के रूप में इंडेक्स्ड/नेशनल जनरल्स में न्यूनतम पाँच शोध-प्रकाशन होने चाहिए, जिनमें से न्यूनतम 2 शोध-प्रकाशन एसोसिएट प्रोफेसर के कार्यकाल में प्रकाशित होने चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर: अभ्यर्थियों कोएमडी (मेडिसिन / जनरल मेडिसिन) होने के साथ उनके पास एसआर/डिमोंस्ट्रेटर के रूप में तीन वर्ष का स्नातकोत्तर अनुभव होना चाहिए. उनके पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय ख्याति के किसी इंडेक्स्ड/पीयररिव्यूड जनरल में न्यूनतम दो शोध-प्रकाशन होने चाहिए,
आवेदन कैसे करें :
इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 3 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों के लिए करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग ने किये 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
CBI में ऑफिसर और सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें कहां करें आवेदन, क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया

Comments
All Comments (0)
Join the conversation