इंडियन रेलवे दुनियां का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. जहाँ तक रोजगार का सवाल है, यह भारी संख्या में युवाओं के लिए जॉब मुहैय्या कराता है. इन जॉब्स में एक महत्वपूर्ण जॉब है टी.टी.ई का. ट्रेवल टिकेट एग्जामिनर अथवा टी.टी.ई भारतीय रेलवे का जॉब है. टी.टी.ईकी पोस्ट एक प्रोमोशनल पोस्ट है जो कम एजुकेशन में युवाओं के लिए अच्छी जॉब का एक बढ़िया मौका देता है.
रेलवे के विभिन्न बोर्ड्स समय-समय पर इस नौकरी के लिए विज्ञापन जारी करते रहते हैं. वैसे तो टी.टी.ई की विज्ञप्ति जारी होने का कोई निश्चित समय नहीं है तथापि इच्छुक अभ्यर्थी को इसके लिए जागरूक रहकर विज्ञापनों पर नज़र रखनी चाहिए. टी.टी.ई की भर्ती के लिए सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके बाद सफ़ल कैंडिडेट्स के लिए पर्सनल साक्षात्कार का प्रावधान है. पर्सनल इन्टरव्यू में सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा जाता है और इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग की समाप्ति पर कैंडिडेट्स को पोस्टिंग दे दी जाती है. इस जॉब के उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
टी.टी.ई की जॉब के लिए कैसे करें तैयारी
टी.टी.ई की लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, तथा सामान्य मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए इन विषयों की किताबें खरीदकर अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए.
लास्ट इयर के प्रश्नपत्रों को सॉल्व करने का अभ्यास करके आगामी परीक्षा के लिए तैयारी करना कैंडिडेट्स के लिए फायदेमंद रहेगा इससे परीक्षा में सफ़ल होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.
लिखित परीक्षा का स्वरुप:
टी.टी.ई की लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें जनरल इंग्लिश, मैथ्स, जनरल नॉलेज,मैथेमेटिकल रीजनिंग, कोम्प्रीहेन्सिव इंग्लिश, करेंट अफेयर और रेलवे से सम्बंधित प्रश्न होते हैं. इंडियन रेलवे के डिफरेंट जोन्स के सभी आर.आर.बी समय-समय पर रेलवे टी.टी.ई की जॉब्स के लिए अधिसूचनाएं जारी करते रहते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन में से किसी भी पद के लिए योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं.
पॉइंट 1 - भारतीय रेलवे के सभी 17 आर.आर.बी जोन टी.टी.ई की जॉब के लिए समय समय पर नोटिफिकेशन निकालते रहते हैं. इन नोटिफिकेशंस को चेक करते हुए अभ्यर्थियों को जॉब के लिए आवेदन करते रहना चाहिए. टी.टी.ई बनने के लिए इन एग्जाम में अपीयर होना होता है.
पॉइंट 2 - टी.टी.ई के लिए आयोजित 150 नंबर की परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को किसी ख़ास स्टेशन या ट्रेन में जॉब की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग की समाप्ति के बाद कैंडिडेट्स को जॉब के लिए पोस्टिंग दे दी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता :
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - टी.टी.ई बनने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 50 % अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए .
आयु सीमा :
टिकट कलेक्टर बनने के लिएअभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. वैसे इस जॉब में कैटेगरी के अनुसार मैक्सीमम ऐज लिमिट में कुछ रिलेक्सेशन भी दिए जाते हैं.
एससी/एसटी के लिए ऐज लिमिट में 5 वर्षों का रिलैक्सेशन
ओबीसी के लिए ऐज लिमिट में 3 वर्षों का रिलैक्सेशन
भारतीय रेलवे टी.टी.ई की जॉब के लिए एक्स सर्विसमैन को भी ऐज लिमिट में रिलेक्सेशन प्रदान करता है.
फिजिकल फिटनेस :
आर.आर.बी द्वारा तय किए गए समस्त मानदंडों पर कैंडिडेट्स का खरा उतरना आवश्यक है .
दृष्टि क्षमता - दूर की दृष्टि या डिस्टेन्स विजन - 6 / 9 , 6 / 12 विथ और विदाउट ग्लासेज
निकट दृष्टि या नियर विजन - 0 .6 , 0 .6 विथ और विदाउट ग्लासेज
सैलरी :
वैसे तो छठे पे कमीशन के अनुसार इस पद के लिए निम्न वेतनमान तय है, लेकिन सातवें पे कमीशन के अनुसार अब पे बैंड सिस्टम ख़त्म हो गया है और इससे और भी बढे वेतन अभ्यर्थियों को प्राप्त होंगे.
रु 5200 /- - रु 20200 /- + रु 1900 /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस
कुल मिलाकर लगभग रु 14 ,000 /- प्रतिमाह
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation