अगर आप सोचते हैं कि सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने के लिए अत्यधिक बुद्धिमान और विलक्षण प्रतिभा का धनी होना आवश्यक है तो आपको अपने इस सोच पर एक बार पुनः विचार करने की आवश्यकता है. जी हाँ, सच्चाई तो यह है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए न तो बहुत अधिक बुद्धिमान और विलक्षण प्रतिभा का धनी होना आवश्यक है और न ही यह कोई इतना कठिन लक्ष्य है जिसे एक औसत अभ्यर्थी प्राप्त नहीं कर सकता.
इस लेख के माध्यम से हम आपको उन टिप्स से अवगत करवाने की कोशिश करेंगे जिनके माध्यम से कैसे इन औसत दर्जे की अभ्यर्थियों ने भी अपने कठोर परिश्रम और रेगुलारिटी से सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को साकार किया?
अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी और उनकी क्षमता का मूल्यांकन करेंगे तो पाएंगे की अधिकांश युवक जिन्होंने सरकारी नौकरी पाने में सफलता हासिल किया है उनमे विलक्षण प्रतिभा के धनी उम्मीदवारों से ज्यादा वैसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने औसत दर्जे का छात्र होते हुए भी अपने कठिन परिश्रम, रेगुलर पढ़ाई और अपने खुद के भरोसे से सफलता प्राप्त किया है.
जानें सरकारी नौकरी एवं जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें क्या ना करें
अन्दर के हीन भावना को निकालें: सबसे पहले तो हमें खुद के अन्दर से इस हीन भावना को निकाल बाहर करना होगा कि हमारे अन्दर सरकारी नौकरी पाने की योग्यता नहीं है. यह विश्वास पैदा करना आवश्यक है कि सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करना असंभव नहीं है और इसके लिए हमें पूर्ण समर्पण और सुनियोजित तैयारी और सोच की ज़रूरत होती है. हम अपने उस नकारात्मक सोच को पीछे छोड़कर आगे की और देखना होगा जोकि परीक्षा में सफलता के लिए सबसे प्राइमरी शर्त है. आपको इस सोच से भी खुद को उबारना आवश्यक है कि आप अपने आप को पहचाने और इस मानसिकता से खुद को अलग करें कि आप एक औसत छात्र हैं.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की भर्ती के नियम
लक्ष्य का निर्धारण- लक्ष्य को निर्धारित किये बिना तैयारी करने ठीक वैसे है जैसे किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनमने ढंग से किया जाने वाला प्रयास. अक्सर देखा जाता है कि युवा बिना किसी लक्ष्य को निर्धारित किये सिर्फ इसलिए सरकारी नौकरी का तैयारी करते हैं कि चलो एक बार देखते हैं जो कि असफलता का सबसे प्रमुख कारण है. बैंक, रेलवे, स्टेट पीएससी, यूपीएससी,एसएस सी आदि लक्ष्य को पहले फिक्स करना और फिर उनके लिए तैयारी आरंभ करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यही आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचाने का सबसे पहला शर्त है.
इंटरव्यू में ये 11 टिप्स अपनाएं और सफलता पाएं
प्रैक्टिस पर दें जोर: ऑब्जेक्टिव टाइप के वेकेंसी का चयन आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इसके माध्यम से आप अपनी क्षमता का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं. प् यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है. तो सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अति आवश्यक है. क्योकि हर परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग होता है. इसलिए परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व परीक्षा पैटर्न समझ ले तथा परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करे. आपके लिए अच्छा होगा की आप वैसे जॉब को प्रथमिकता दें जहाँ प्रैक्टिस को अहमियत मिलती है क्योंकि यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है परीक्षा में स्कोर करने का.
11 ऐसे सरकारी नौकरियां जहाँ पैसों के साथ मिलेंगे ग्लैमर और रोमांच भी
परीक्षा में पूछे गए सवालों पर रखे नजर : एक बार सरकारी नौकरी के लिए अपने लक्ष के निर्धारण के बाद आप उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें. लक्ष्य चाहे कोई भी हो, आपके लिए आवश्यक है कि आप उस परीक्षा में पूर्व में पूछे गए सवालों को अवश्य ही देखें. इस प्रकार की कयावद से आप उन परीक्षा के स्वरुप से परिचित हो जायेंगे साथ ही उसके पाठ्यक्रम से भी आप खुद को आत्मसात कर लेंगे. आप इसके माध्यम से परीक्षा में पूछे गए सवालों के स्तर को जान जायेंगे और इसके माध्यम से आप अपने तैयारी को और भी व्यापक बना सकते हैं.
सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए उपयोगी 10 टिप्स
हर सब्जेक्ट पर रखे नजर: सरकारी नौकरी के लिए घोषित होने वाले वेकेंसी का अगर आप अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि अलग-अलग संगठनों द्वारा अलग-अलग सिलेबस और पाठ्यक्रम को कवर किया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न वर्गों के नौकरियों से संबंधित रिक्तिओं के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसलिए आप संबंधित परीक्षा के विषय और उसमे पूछे जाने वाले सवालों को गंभीरता से लें. सरकारी नौकरी में निश्चित सफलता के लिए यह आवश्यक है कि आप परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में पूछे जाने वाले विषय से परिचित हों. इसके लिए आप अपने कमजोर और मजबूत एरिया का पाता लगाएं और उनपर विशेष ध्यान दें.
तैयारी के लिए निरंतरता है जरुरी: सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक परीक्षा में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने तैयारी को ज्यादा व्यवस्थित और साइंटिफिक एप्रोच के साथ करें. जाहिर है कि परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त करने से आप अपने सफलता को निश्चित कर सकते हैं और इसके लिए आप अपने पढ़ाई में निरंतरता पर जोर दें. इसके लिए आप समय सारणी बनाकर पढ़ें और एक स्टडी टाइम टेबल का बना आपके लिए और भी लाभदायक होगा.
रक्षा सेवा में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प
स्कोरिंग पर रखें नजर: किसी भी परीक्षा में सिर्फ क्वालीफाई करना आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का गारंटी नहीं हो सकता है. इसके लिए यह आवश्यक है कि आप मेरिट लिस्ट में ऊपर स्थान प्राप्त करें और यह तभी संभव हो सकता है जब आप परीक्षा में स्कोरिंग पर फोकस करेंगे. आप को यह पता होना चाहिए कि कौन सा विषय आपके लिए कम समय में ज्यादा स्कोर दे सकता है और किस सेक्शन में आपको ज्यादा समय देने पड़ सकते है. आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक सेक्शन में आपको उत्तीर्ण होना है और कुछ सेक्शन से आपको सर्वोच्च स्कोरिंग भी हासिल करनी है.
असफलताओं से नहीं हो निराश: सरकारी नौकरी पाने के लिए आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक समय में आपको धैर्य रखने की नितांत आवश्यकता है. तैयारी के दौरान यह संभव है कि सफलता आपके आशा के अनुरूप नहीं मिले लेकिन आपको इससे निराश होने की जरुरत नहीं है. किसी परीक्षा में मिलने वाली असफलता में ही आपके सफलता का बीज छुपा होता है और आवश्यकता है सिर्फ उसे पहचान कर उसे दूर करने की. तभी तो यह कहा गया है कि असफलता से कभी भी निराश न हों. हो सकता है असफलता की सीढियाँ चढ़ते चढ़ते आप सफलता तक पहुँच जाएं.
सरकारी नौकरी की राह में मिले असफलताओं से नहीं हों निराश
उम्मीद है कि आप ऊपर वर्णित टिप्स की मदद से सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को सच करने में सफल होंगे, बावजूद इसके की आप अत्यधिक बुद्धिमान और विलक्षण प्रतिभा का धनी नहीं होकर एक औसत दर्जे का लेकिन परिश्रमी अभ्यर्थी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation