हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कई विभागों में विभिन्न 21 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्म्मीद्वारों से ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार आयोग की बेवसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर 4 जनवरी 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन नं: 14/2016 दिनांक: 16 दिसंबर, 2016
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2017
पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 21 पद
• मेडिकल शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश
कुल पद – 06
1. प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
2. असिस्टेंट प्रोफेसर (सीटीवीएस) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
3. एसोसिएट प्रोफेसर (पीडियरट्रिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
4. असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियरट्रिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
5. एसोसिएट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
6. असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- 1 पद
• उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश
आचार्य (संस्कृत कॉलेज कैडर) श्रेणी – I (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर): 9 पद
• तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हिमाचल प्रदेश
प्रिंसिपल (बी फार्मेसी) श्रेणी – I (राजपत्रित) (नियमित आधार पर): 2 पद
• उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश
मैनेजर/ प्रोजेक्ट मैनेजर (डीआईसी) श्रेणी – II (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर): 3 पद
• मत्स्य विभाग, हिमाचल प्रदेश
असिस्टेंट डायरेक्टर, मत्स्य श्रेणी – II (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर): 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी)- एम.डी मेडिसिन या एमबीबीएस. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव की जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देख सकते हैं.
वेतनमान:
1. प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) क्लास-1(गजेटेड)- पे-बैंड: रूपये 37400-67000/- (ग्रेडपे) 10000/-
2. असिस्टेंट प्रोफेसर (सीटीवीएस) क्लास-1(गजेटेड)- पे-बैंड: रूपये 37400-67000/- (ग्रेडपे) 8900/-
3. एसोसिएट प्रोफेसर/ असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियरट्रिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- पे-बैंड: रूपये 37400-67000/- रूपये (ग्रेडपे)- 8900/-
4. एसोसिएट प्रोफेसर (प्लास्टिक एवं पीडियाट्रिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- पे-बैंड: रूपये 37400-67000/- (ग्रेडपे)- 8900/- प्लस रूपये 400/- (स्पेशल पे)
5. असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एवं पीडियाट्रिक सर्जरी) क्लास-1(गजेटेड)- पे-बैंड: रूपये 37400-67000/- रूपये (ग्रेडपे)- 8900-
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देख सकते हैं.
आयु सीमा: पद के अनुसार अधिकतम आयु 45 या 50 वर्ष है.
(सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें.)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आयोग की बेवसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर 4 जनवरी 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.
परीक्षा शुल्क:
• सामान्य श्रेणी – रु.400/-
• एससी/ एसटी/ ओबीसी, हिमाचल प्रदेश – रु.100/-
• भूतपूर्व सैनिक, हिमाचल प्रदेश – शून्य
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation