हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा के तहत पीजीटी हिस्ट्री (शेष हरियाणा) और पीजीटी होम साइंस (शेष हरियाणा)के पदों हेतु दस्तावेजों की जाँच हेतु आयोजित कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया है.
पीजीटी हिस्ट्री (शेष हरियाणा) श्रेणी – 8 के पद हेतु दस्तावेजों की जाँच का कार्यक्रम अब 16.1.2017 से 19.1.2017 को आयोजित किया जायेगा.
पीजीटी हिस्ट्री (शेष हरियाणा) श्रेणी – 8
पीजीटी होम साइंस (शेष हरियाणा) श्रेणी – 9 के पद हेतु दस्तावेजों की जाँच का कार्यक्रम अब 19.1.2017 के स्थान पर 31.1.2017 को आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवार साक्षात्कार एवं दस्तावेजों की जाँच के लिए अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से 27.1.2017 से डाउनलोड कर सकते हैं.
पीजीटी होम साइंस (शेष हरियाणा) श्रेणी – 9
अन्य नियम एवं शर्तें यथावत् रहेंगे. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी अपने पद के अनुसार दिए गये लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation