IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर सहित कुल 766 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैI योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
IB Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अन्दर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
IB Recruitment 2022 पदों का विवरण:
कुल पद -766 पद
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I/ एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-B) - 70 पद
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II / एग्जीक्यूटिव - 350 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I/ एग्जीक्यूटिव - 50 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II / एग्जीक्यूटिव -100 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव -100 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I ( मोटर ट्रांसपोर्ट) - 20 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (मोटर ट्रांसपोर्ट)- 35 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट)- 20 पद
हलवाई कम कुक - 09 पद
केयरटेकर - 05 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II/ टेक् - 07 पद
IB Recruitment 2022 पात्रता विवरण :
शैक्षिक योग्यता:
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- I / एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री सम्यापदों समकक्ष; और सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- II / एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष; और सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
पदों से सम्बंधित पात्रता मानदंड के विस्तृत विवरण के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखें.
IB Recruitment 2022 आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निम्न पते पर आवेदन भेज सकते हैं -असिस्टेंट डायरेक्टर/जी- 3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation