आइबीपीएस पीओ परीक्षा 17 जून को है। आप इस परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे। इन बचे हुए समय में अगर आप रिवीजन अच्छी तरह से करते हैं, तो आप सफलता के काफी करीब पहुंच सकते हैं।
नए पैटर्न का रखें ध्यान
नए पैटर्न के अनुसार, परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी, जिसमें पांच क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होंगे। इसके अतिरिक्त डिसक्रिप्टिव पेपर भी होंगे। कुल 250 अंकों की परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, कम्प्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे।
कम समय में स्मार्ट स्ट्रेटजी
यदि आप बैंक परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम अपनी योग्यता को पहचानिए तथा उसके अनुरूप तैयारी को अंतिम रूप दीजिए। इसके लिए एक -एक पल का सदुपयोग करना शुरू कर दीजिए। आप इस भ्रम में कतई न रहें कि अभी तो बहुत समय है या इतनी अधिक सीटें हैं कि थोडी-सी तैयारी से भी सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। याद रखें कि इस परीक्षा में सिर्फ सफलता से ही नौकरी नहीं मिल जाती है। परीक्षा में सफल होने के बाद आप सिर्फ संबंधित सार्वजनिक बैंकों में जीडी या पीआई देने के लिए योग्य हो जाते हैं। यदि आप सिर्फ इस परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं और अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते हैं, तो संभव है कि आपको किसी बैंक से इंटरव्यू या जीडी के लिए कॉल लेटर नहीं आए। आप इस परीक्षा में अधिक से अधिक मार्क्स लाएं, ताकि सभी बैंकों में इंटरव्यू या जीडी का कॉल आपके पास आ सके।
प्रैक्टिस जरूरी
इस तरह की परीक्षा में प्रश्न इस प्रकार के होते हैं, जिन्हें करीब-करीब हर अभ्यर्थी हल कर सकता है, लेकिन कम समय में बडी संख्या में प्रश्न हल करने होते हैं। ऐसी स्थिति में समयाभाव के कारण अधिकांश स्टूडेंट्स सभी प्रश्नों को ठीक ढंग से पढ भी नहीं पाते हैं। आपको कम समय में अधिक से अधिक उत्तर देने की कोशिश करना होगा।
निगेटिव मार्किग का रखें ध्यान
अब प्राय: सभी बैंकों में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किग का प्रावधान है। इससे बचने के लिए पहले से ही इस बात को गांठ बांध लें कि जिन प्रश्नों के उत्तर आप नहीं जानते हैं उन्हें कभी भी सॉल्व न करें।
बेहतर प्रदर्शन पर फोकस करें
अक्सर स्टूडेंट के बीच इस तरह के झूठे प्रचार सुनने को मिलते हैं कि मिनिमम इतने क्वैश्चन सॉल्व करने के बाद ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ जा सकता है। इस तरह के झूठे प्रचार में कभी भी न फंसें। इसके लिए सिर्फ मिनिमम क्वालिफिकेशन फिक्स होता है। वास्तविकता यह है कि जितनी रिक्तियां होती हैं, उसी के अनुपात में सर्वाधिक अंक प्राप्त उम्मीदवारों को चुना जाता है।
घर बैठे जानें परफॉमर्स
बाजार में पीओ परीक्षा से संबंधित जागरण जोश का पिनैकल टेस्ट भी उपलब्ध है। इसमें बैंक पीओ के पैटर्न पर आधारित तीन सेट के साथ तीन ओएमआर सीट हैं। साथ ही बैंक पीओ परीक्षा में पूछे जानेवाले जीके की बुकलेट भी है। इसकी खासियत यह है कि घर बैठे इन प्रश्नों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर सॉल्व करके जांच सकते हैं कि आपकी तैयारी कहां तक है। परिणाम के बारे में जानना चाहते हैं, तो ओएमआर शीट संबंधित पते पर जमा करके ई-मेल या एसएमएस से अपनी परफॉमर्ेंस भी जान सकते हैं। इस तरह के टेस्ट से फायदा यह होता है कि आप घर बैठे ही परीक्षा देकर मुख्य परीक्षा से पहले अपनी कमजोरियों को जान सकते हैं और परीक्षा हॉल में उन कमियों को दूर करके अपनी परफॉर्मेस सुधार सकते हैं।
विजय झा
IBPS पीओ परीक्षा के लिए याद रखने हेतु महत्वपूर्ण बातें
आइबीपीएस पीओ परीक्षा 17 जून को है आप इस परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation