आईसीएआर-नैशनल ब्यूरो ऑफ सोईल सर्वे एण्ड लैंड यूज़ प्लानिंग ने सीनियर रिसर्च फेलो एवं अन्य 28 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन कर सकते हैं और 02 फरवरी 2017 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 02 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
- आरए (फील्ड सोईल सर्वे वर्क) - 01 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) (फील्ड सोईल सर्वे वर्क) - 05 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए) (एसआरएफ) (फील्ड सोईल सर्वे वर्क) - 09 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) (लैबोरेटरी) - 01 पद
- आरए (जीआईएस) - 03 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) (जीआईएस) - 01 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए) (जीआईएस) - 02 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए) (सोशियोइकोनामिक सर्वे वर्क) - 04 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल) - 01 पद
योग्यता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता :
आरए (फील्ड सोईल सर्वे वर्क) - सोईल साइंस/एग्रीकल्चर भौतिकी में डाक्टरल उपाधि.
अन्य पदों की शैक्षणिक विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
पुरूषों के लिए 35 वर्ष, महिलाओं के लिए 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन कर सकते हैं और 02 फरवरी 2017 को प्रात: 10:00 बजे आईसीएआर-एनबीएसएस और एलयूपी, हेब्बल, बैगलोर में उपस्थित रह सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation