ICMR NIREH ने साइंटिस्ट, टेक्नीशियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 20 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. एनआईआरईएच/एचआर/पीपी/2017/01
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 जुलाई 2017.
पदों का विवरण :
- साइंटिस्ट डी (मेडिकल) - 5 पद
- साइंटिस्ट सी (मेडिकल) -3 पद
- साइंटिस्ट सी (मेडिकल) -3 पद
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(तकनीकी अधिकारी सी) -1 पद
- एकाउंट्स ऑफिसर (जूनियर ग्रेड) -1 पद
- टेक्नीशियन ए -2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
टेक्नीशियन ए : अभ्यर्थियों ने विज्ञान विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया हो और उनके पास मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में 1-वर्षीय प्रमाणपत्र हो.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र ‘निदेशक, आईसीएमआर–एनआईआरईएच, कमला नेहरू हॉस्पिटल बिल्डिंग, गांधी मेडिकल कॉलेज कैंपस, भोपाल’ को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2017 है.
3000+ पैरा मेडिकल जॉब्स: 30 जून के पहले करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में लिपिक सहित अन्य 169 पदों के लिए निकली वेकेंसी
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation