क्या आपकी हाईट 165 सेंटीमीटर से अधिक है...यदि हाँ तो आपके पास CRPF, इंडियन आर्मी में 600+जॉब पाने का सुनहरा अवसर आपके सामने है...जी हाँ आप चाहें तो अपने इस हाईट के मुताबिक मिलने वाले सरकारी नौकरियों के लिए कोशिश कर सकते हैं और इन संगठनों में जॉब प्राप्त करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
इन रिक्तियों के अंतर्गत आपके पास असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, ट्रेड्समैन, ड्राफ्ट्समान और सीटी / पायनियर (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन / कारपेंटर / पेंटर आदि पदों के लिए सुनहरा अवसर है और आप इन पदों के लिए शीघ्र आवेदन करें इसके पहले कि इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाये.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के के 219 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं पास की हो या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार की योग्यता श्रव्यता के लिए 10 मिनट @ 80wpm सटीकता सहित हो. ट्रांसक्रिप्शन समय अंग्रेजी के लिए 50 मिनट और हिंदी के लिए 60 मिनट होगा. कौशल परीक्षण केवल कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवार अवश्य ही न्यूनतम शारीरिक विशेषतायें पूरी करते हो.
सेना वायु रक्षा केंद्र, गोपालपुर ने अपनी यूनिट मुख्यालय कोटा (यूएचक्यू) में भर्ती के लिए रैली द्वारा सेवा / सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों के पुत्रों और भाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विभिन्न श्रेणियों जैसे कि खिलाड़ी, सैनिक, ट्रेड्समैन तथा अन्य पदों हेतु अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सेना वायु रक्षा केंद्र, गोपालपुर ने अपनी यूनिट मुख्यालय कोटा (यूएचक्यू) में भर्ती के लिए रैली द्वारा सेवा / सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों के पुत्रों और भाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विभिन्न श्रेणियों जैसे कि खिलाड़ी, सैनिक, ट्रेड्समैन तथा अन्य पदों हेतु अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सीआरपीएफ में एएसआई सहित अन्य 240 पदों के लिए 5 मई तक करें आवेदन
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय सेना में हों शामिल, मैट्रिक और एचएससी पास उम्मीदवारों हेतु गोपालपुर यूएचक्यू रैली 2017 आयोजित
10वीं पास के लिए बिन्नागुरी कैंट में फायरमैन एवं ट्रेड्समैन की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
भारतीय सेना में हों शामिल, मैट्रिक और एचएससी पास उम्मीदवारों हेतु गोपालपुर यूएचक्यू रैली 2017 आयोजित
-------------
अन्य नौकरियों के लिए यहां देखें...
200+ जॉब्स; BSF, एयर फोर्स, आर्मी में भर्ती शुरू, करें इसी अप्रैल महीने में आवेदन
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
12वीं (10+2) पास उम्मीदवारों के लिए 6500+ सरकारी नौकरी: ट्रेनी, हेल्पर व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation