सीआरपीएफ ने एसआई (ओवरसीयर) एएसआई / ड्राफ्ट्समान और सीटी / पायनियर (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन / कारपेंटर / पेंटर) के 240 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मई 2017
लिखित परीक्षा की तिथि: 30 जुलाई 2017
पदों का विवरण:
• एसआई (ओवरसीर (सिविल)) - 135 पद
• एएसआई (ड्राफ्टस्मन) - 3 पद
• सीटी (मेसन) - 65 पद
• सीटी (प्लंबर) - 11 पद
• सीटी (इलेक्ट्रीशियन) -14 पद
• सीटी (कारपेंटर) -6 पद
• सीटी (पेंटर) -6 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
एसआई (ओवरसीर (सिविल)): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट के साथ 3 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
शारीरिक मानदंड: 170 सेमी की न्यूनतम ऊंचाई, छाती 80 सेमी (85 सेमी सांस भरकर)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीईटी के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
---
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
रोजगार समाचार 22-28 अप्रैल: 900 जॉब्स MTS, निजी सहायक व अन्य की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation