भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने प्रशासनिक अधिकारी और अन्य 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 10 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मई 2017
पदों का विवरण:
• मुख्य प्रशासनिक अधिकारी- 01 पद
• प्रबंधक (प्लेसमेंट और अन्य गतिविधियां) - 01 पद
• सहायक प्रबंधक (स्टोर, खरीद और सामान्य प्रशासन) - 01 पद
• सहायक प्रबंधक - लेखा और अनुपालन- 01 पद
• सहायक प्रबंधक - आईटी और ई-ज्ञान केंद्र -01 पद
• प्रभारी - कार्यक्रम- 01 पद
• प्रभारी - फील्ड स्टडी कार्यालय और उद्यमिता सेल - 01 पद
• प्रभारी - छात्र मामले - 01 पद
• प्रोग्राम एसोसिएट (पीजीपी कार्यालय) - 01 पद
• निदेशक के सचिव-01 पद
• जूनियर इंजीनियर (प्रशासन और एस्टेट) - 01 पद
• जूनियर लाइब्रेरी प्रोफेशनल सहायक- 01 पद
• ऑडियो विजुअल तकनीशियन - 01 पद
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी - उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर या पूर्णकालिक छात्र के तौर पर प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
प्रबंधक (प्लेसमेंट और अन्य क्रियाकलाप) - उम्मीदवार एमबीए या समकक्ष मास्टर डिग्री के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर होना चाहिए.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
• मुख्य प्रशासनिक अधिकारी- न्यूनतम 40 साल - अधिकतम 50 साल
• प्रबंधक (प्लेसमेंट और अन्य गतिविधियां) - 30 वर्ष से ऊपर
• सहायक प्रबंधक (स्टोर, खरीद और सामान्य प्रशासन) - 30 वर्ष से ऊपर
• सहायक प्रबंधक - लेखा और अनुपालन, निदेशक के सचिव, जूनियर इंजीनियर (प्रशासन और संपत्ति) - न्यूनतम 30 – अधिकतम 40 साल
• सहायक प्रबंधक - आईटी और ई-ज्ञान केंद्र, प्रभारी - कार्यक्रम, प्रभारी - फील्ड स्टडी कार्यालय और उद्यमिता सेल, प्रभारी - छात्र मामले - न्यूनतम 30 - अधिकतम 45 साल
• कार्यक्रम सहयोगी (पीजीपी कार्यालय) - न्यूनतम 27 - अधिकतम 35 साल
• जूनियर लाइब्रेरी पेशेवर सहायक- न्यूनतम 28 - अधिकतम 35 साल
• ऑडियो विजुअल तकनीशियन - न्यूनतम 25 - अधिकतम 45 साल
IIM, अहमदाबाद में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 10 मई 2017 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
तीन दिन शेष: 6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation