इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआरबी) ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 24 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 24 अप्रैल 2017
पदों का सार :
•जूनियर रिसर्च फेलो– 2 पद
आयु-सीमा : 28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एटमोस्फियरिक साइंस, जियोफिजिक्स, इनवायर्नमेंटल साइंस, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स और कैमिकल, इनवायर्नमेंटल, कंप्यूटर और सिविल इंजीनियरिंग में से किसी अनुशासन में स्नातकोतर होना चाहिए. बीटेक अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेट/सीएसआईआर–जेआरएफ/यूजीसी–जेआरएफ/इंस्पायर–पीएचडी/गेट/राजीव गाँधी फेलोशिप या कोई अन्य फेलोशिप सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, किंतु एमटेक डिग्री धारकों को उससे छूट है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी अपने हाल के एक पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफऔर दो संदर्भों के नामों के साथ अपने आवेदन-पत्र एक सिंगल पीडीएफ फाइल में 24 अप्रैल2017 तक भेज सकते हैं या ईमेल आईडीkumarp@iiserb.ac.in को मेल कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में आने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation