आईआईटी, गांधीनगर ने जेआरएफ एवं आरए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 31 अक्टूबर 2016 को या पहले एवं 04 नवम्बर 2016 को कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2016 एवं 04 नवम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण -
•जूनियर रिसर्च फेलो - 02 पद
•रिसर्च असिस्टेंट - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
जेआरएफ
•मॉलीक्यूलर बायोलॉजी एवं स्ट्रक्चरल बायोलॉजी ऑफ़ प्रोटिंस - उम्मीदवार के पास न्यूनतम मास्टर्स की उपाधि (केमेस्ट्री या बायोलॉजी में एमएससी) एवं गेट योग्यता.
•पार्किसंस डिज़ीज़ में मोटर ऐडैप्टेशन एवं स्कील लर्निंग - स्नातक की उपाधि के साथ सीपीआई/सीजीपीए में न्यनतम 8.0 तथा मोटर लर्निंग/मोटर मेमोरी में शोध करने की एक दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए.
आरए - स्नातक की उपाधि के साथ सीपीआई/सीजीपीए में न्यूनतम 8.0 तथा मोटर लर्निंग/मोटर मेमोरी में शोध करने की दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation