भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य 313 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: ISRO HQ:ICRB:03:2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि : 11 जुलाई 2017
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2017
रिक्ति विवरण
- असिस्टेंट (इसरो केंद्र / यूनिट के लिए) - 272 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क (डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस के लिए) -02 पद
- असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस के अंतर्गत ऑटोनोमस संस्थानों / पीएसयू के लिए) - 39 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
प्रथम श्रेणी के साथ आर्ट / कॉमर्स/ मैनेजमेंट / साइंस / कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक.
आयु सीमा: 18-26 साल
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन इस पते पर 31 जुलाई 2017 तक भेज सकते हैं- प्रशासनिक अधिकारी (आरएमटी), अंतरिक्ष भवन मुख्यालय, नई बेला रोड, बेंगलुरु 560094.
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
साप्ताहिक रोजगार समाचार (22 जुलाई से 28 जुलाई 2017)
डिफेंस जॉब्स जुलाई 2017: आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में ट्रेड्समैन, सिविलियन, फायरमैन व अन्य
2500+ ग्रुप ‘D’ जॉब्स: रक्षा मंत्रालय, हाई कोर्ट, पंचायत सहित अन्य भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य
रेलवे में इन पदों पर हो रही हैं भर्ती: ग्रुप सी-डी, इंजीनियर, स्टेनो, पैरा मेडिकल की निकली वेकेंसी
चौथी पास के लिए 2144 बेलदार, स्वीपर की सरकारी नौकरी
इंडिया पोस्ट में 307 सहायक की भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
डाक विभाग (असम सर्किल) में ग्रामीण डाक सेवक के 467 पदों की वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation