इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पेशलिस्ट एवं GDMO (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू - 29 अक्टूबर 2018 को सुबह 09:00 बजे से
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 42 पद
इंटरव्यू का स्थान – इंस्पेक्टर जनरल (मेडिकल), रेफेरल हॉस्पिटल, आइटीबीपी, सीआइएसएफ कैंप,VIII- सुथानिया, पीओ-सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला-गौतम बुद्ध नगर, (यूपी), पिन - 201306
रेफेरल हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा
- मेडिसीन – 1 पद
- रेडियालॉजिस्ट– 1 पद
कंपोजिट हॉस्पिटल, चंडीगढ़
- मेडिसीन– 1 पद
- रेडियालॉजिस्ट– 1 पद
कंपोजिट हॉस्पिटल, देहरादून
- मेडिसीन– 1 पद
- एनेस्थीसिया– 1 पद
- रेडियोलॉजिस्ट– 1 पद
इंटरव्यू का स्थान – कमांडेंट, 33वीं बटालियन, आइटीबी पुलिस (एमएचए/भारत सरकार) ब्लॉक सं. ए-14, छठां फ्लोर, खेलगांव, गुवाहाटी, जिला-कामरूप (असम) पिन-781037
- 9वीं बटालियन, लोहितपुर– 1 पद
- 10वीं बटालियन, किमिन– 2 पद
- 11वीं बटालियन, पेगांग– 1 पद
- 4वीं बटालियन, ढिरांग– 2 पद
- 20वीं बटालियन, आलो– 1 पद
- 25वीं बटालियन, तेजू– 2 पद
- 31वीं बटालियन, यूपिया– 1 पद
- 49वीं बटालियन, बसर– 2 पद
- 54वीं बटालियन, बी./प्कांग– 2 पद
- 55वीं बटालियन, बोमडिला– 2 पद
इंटरव्यू का वेन्यू – डिप्टी, इस्पेक्टर जनरल (मेडिकल), कंपोजिट हॉस्पिटल, चंडीगढ़, इंडो तिब्ब्त बॉर्डर पुलिस, एमएचए (भारत सरकार), एयरपोर्ट के समीप, चंडीगढ़ (यूटी) पिन-160003
- पहली बटालियन, जोशीमठ– 1 पद
- दूसरी बटालियन, कुल्लू– 1 पद
- 12वीं बटालियन, माटली– 1 पद
- 14वीं बटालियन, पिथौरागढ़– 1 पद
- 5वीं बटालियन, लेह– 2 पद
- 7वीं बटालियन, मिर्थी– 1 पद
- 8वीं बटालियन, गौशर– 1 पद
- 16वीं बटालियन, लेह– 2 पद
- 17वीं बटालियन, रेकॉन्ग-पिओ– 1 पद
- 19वीं बटालियन, साराहन– 1 पद
- 23वीं बटालियन, देहरादून– 1 पद
- 24वीं बटालियन, लेह– 2 पद
- 36वीं बटालियन, लोहाघाट– 1 पद
- 37वीं बटालियन, लेह– 2 पद
- 43वीं बटालियन, शालाबाग– 1 पद
वेतनमान:
- स्पेशलिस्ट – रु. 85,000 प्रति माह
- जीडीएमओ – रु. 75,000 प्रति माह
योग्यता मानदंड
- स्पेशलिस्ट – मान्यता प्राप्त मेडिकल योग्यता एवं सम्बन्धित स्पेशियालिटी में डिग्री के बाद 1.5 वर्ष का अनुभव पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारी उम्मीदवारों के लिए और 2.5 वर्ष का अनुभव डिप्लोमा धारी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है.
- जीडीएमओ - मान्यता प्राप्त मेडिकल योग्यता. रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 को सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation