आईटीआई लिमिटेड ने 12 स्नातक इंजीनियर के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 26 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आवेदन-पत्र तथा दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 31अक्तूबर 2016 तकभेजनी होगी.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : ITI / RB / HR / RECTT / ER / 01
महत्त्वपूर्ण तिथि :
विज्ञापन प्रकाशित होने की अंतिम तिथि :05 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :26 अक्टूबर 2016
आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करनेकी अंतिम तिथि :30 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण :
कुल पद : 12
इंजीनियर–इलेक्ट्रॉनिक्स – 07 पद
इंजीनियर–इलेक्ट्रिकल– 02 पद
इंजीनियर–मेकेनिकल– 02 पद
इंजीनियर–कंप्यूटर साइंस– 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सकल 65% अंकों के साथ और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीअभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सकल 63% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर साइंस में स्नातक.
आयु-सीमा : 28 वर्ष से अधिक नहीं (विज्ञापन की तिथि को), भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की और ओबीसी गैर-क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष की छूट.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 26 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र तथा दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 31 अक्टूबर 2016 तक भेजसकते हैं.
Comments