पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड, रांची के तहत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय ने विभिन्न आवासीय ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए कुल 34 स्पोर्ट्स कोच के पदों पर 3 वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर, 2017 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर, 2017
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में पदों का विवरण:
- स्पोर्ट्स कोच: 34 पद
विभिन्न खेलों के अनुसार स्पोर्ट्स कोच के पदों का विवरण:
- हॉकी: 8 पद
- फूटबॉल: 12 पद
- तीरंदाजी: 4 पद
- एथलेटिक्स: 7 पद
- बैडमिंटन: 1 पद
- वॉलीबॉल: 1 पद
- साइकिलिंग: 1 पद
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू एवं स्पोर्ट्स ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
- आवश्यक शैक्षिक योग्यता:
- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और
- नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट से किसी खेलविधा में पूर्णकालिक डिप्लोमा.
- खेल सम्बन्धी एडिशनल योग्यता:
किसी भी आयु/ वर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय/ राष्ट्रीय/ सैफ खेलों में पुरस्कार प्राप्त किया हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए आयु सीमा: (1 जनवरी, 2017 को)
- 20 – 35 वर्ष. सभी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई हैं.
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए मासिक अनुबंध राशि:
- रु.31611/- एकमुश्त
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
- रु. 50/- ऑनलाइन भुगतान.
खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर, 2017 तक इन पदों के लिए
पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड में स्पोर्ट्स कोच के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation