JKSSB Recruitment 2020: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. जम्मू और कश्मीर के एसओ के प्रावधानों के तहत ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में कुल 1889 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
JKSSB अकाउंट असिस्टेंट आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। JKSSB अकाउंट असिस्टेंट की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2020 से स्वीकार किए जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in/ पर विजिट कर 31 अगस्त 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या - 02 of 2020
JKSSB Recruitment 2020- महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 20 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 अगस्त 2020
JKSSB Recruitment 2020- अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) रिक्ति विवरण:
अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) - 1885 पद
कुपवाड़ा - 153
बारामूला - 158
बांदीपोरा - 74
गांदरबल - 66
श्रीनगर - -
बडगाम - 123
पुलवामा - 86
शोपियां - 55
कुलगाम - 83
अनंतनाग - 146
किश्तवाड़ - 69
डोडा - 103
रामबन- 71
उधमपुर - 103
रियासी - 75
कठुआ - 109
सांभा - 56
जम्मू - 124
राजौरी - 128
पुंछ - 100
पात्रता मापदंड:
JKSSB Recruitment 2020- अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ओपन मेरिट के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या पीएचडी डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
उम्मीदवार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का निवासी होना चाहिए.
JKSSB Recruitment 2020- आयु सीमा:
OM - 40
एससी - 43
एसटी - 43
आरबीए - 43
एएलसी / आईबी - 43
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) - 43
पीएसपी (पहाड़ी स्पीकिंग पीपल) - 43
ओएससी (अन्य सामाजिक जाति) - 43
शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति - 42
भूतपूर्व सैनिक - 48
सरकारी सेवा / संविदात्मक रोजगार- 40
JKSSB Recruitment 2020- अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
JKSSB Recruitment 2020- अकाउंट असिस्टेंट (पंचायत) परीक्षा पैटर्न:
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रश्न अंग्रेजी में ही सेट किए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DMHO कुर्नूल भर्ती 2020: 107 स्टाफ नर्स, लैब-टेक्निशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
औषधि (Oushadhi) भर्ती 2020: 500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PMC भर्ती 2020: 635 स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
JKSSB Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार JKSSB के ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.ssbjk.in के माध्यम से 20 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक किये जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
350 / -रुपये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation