झारखंड अर्बन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेयूटीसीओएल) ने सीईओ, सीएफओ, मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, एकाउंटेंट, स्टेनो और अन्य प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 29 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. :03
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :29 मई 2017
पदों का विवरण :
•मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) – 1 पद
•मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) -1 पद
•महाप्रबंधक (तकनीकी–I) -1 पद
•प्रोजेक्ट मैनेजर (तकनीकी– I)- 4 पद
•एकाउंटेंट -2 पद
•स्टेनो कम पीएसटुसीईओ -1 पद
•स्टेनो कम पीएसटुसीएफओ -1 पद
•ओएस डीटुसी एमडी -1 पद
•असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर -8 पद
•मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) -1 पद
•मैनेजर (अर्बनइन्फ्रास्ट्रक्चर) -1 पद
•मैनेजर (ट्रांसपोर्टेशन) -1 पद
•मैनेजर (आईटी) -1 पद
•मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) -1 पद
•मैनेजर (फायनेंस) – 1 पद
•कैशियर -1 पद
•लीगल एग्जीक्यूटिव -1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक और बिजनेसएडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर/पीजीडीबीएम के साथ 15 वर्ष का संबंधित अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र ‘प्रोजेक्ट डायरेक्टर, झारखंड अर्बन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेयूटीसीओएल), तीसरी मंजिल, प्रगति सदन (आरआरडीए) बिल्डिंग, कचहरी चौक, राँची’ को भेजें. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29 मई 2017 है.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation