न्यूट्रीशन और डाइटिक्स मॉडर्न लाइफस्टाइल काफी महत्वपूर्ण होता जा रहा है न्यूट्रीशन और डाइटिक्स प्रोफेशनल्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में तेजी से उभरती संभावनाएं प्राइवेट सेक्टर में तो हैं हीं, साथ ही, सरकारी विभागों, संगठनों और संस्थानों में भी न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के लिए अवसरों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरियां केंद्र व राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालयों एवं संबंधित विभागों, संबद्ध अस्पतालों, जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं, आइटीडीसी द्वारा संचालित होटलों, आदि में होता है.
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स प्रोफेशनल्स के कार्यों में जनसंख्या की पोषण एवं आहार की समस्याओं को पहचानना; सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी रूप से संभावित तरीकों से पोषण एवं आहार की समस्याओं से निपटने के लिए उपाय सुझाना; न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के लिए नये प्रबंधन एवं प्रशासन तकनीकों की सलाह देना; पोषण में रिसर्च को प्रोत्साहित करना और देश में भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना; और सरकार एवं संबंधित विभागों को पोषण के संदर्भ में समस्याओं के बारे में अवगत करना और संभावित उपायों की सलाह देना शामिल हैं.
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता?
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होटल मैनेजमेंट या होम साइंस के क्षेत्र में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त न्यूट्रीशन और डाइटिक्स में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. कुछ सरकारी नौकरियों में न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में बीएससी डिग्री उत्तीर्ण योग्यता मांगी जाती है. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में फैकल्टी के पदों लिए न्यूट्रीशन और डाइटिक्स में रिसर्च डिग्री (पीएचडी) मांगी जाती है.
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा?
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में जूनियर पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि सीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार अलग-अलग होता है. आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है.
कितनी मिलती है न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सैलरी?
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में सरकारी नौकरियों में अलग-अलग पदों अलग-अलग सैलरी दी जाती है. डाइटिशियन के रूप में संविदा भर्ती में रु. 20000 से रु. 35000 तक सैलरी दी जाती है. जबिक नियमित आधार पर नियुक्ति होने पर सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल – 7 के अनुरूप रु. 44900 – रु. 142400 वेतन दिया जाता है. वहीं, जिन संगठनों में छठां वेतन आयोग लागू है वहां पे-बैंड -2 के अनुरूप रु. 9300 – 38400 + ग्रेड पे रु.4600 सैलरी दी जाती है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स के क्षेत्र में कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
न्यूट्रीशन और डाइटिक्स से संबंधित सरकारी नौकरियां केंद्र व राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालयों एवं संबंधित विभागों, संबद्ध अस्पतालों, जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं, आइटीडीसी द्वारा संचालित होटलों, आदि में होती हैं इसलिए इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी इन्हीं संगठनों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation