MIDHANI Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए MIDHANI सुनहरा अवसर लेकर आया है. उल्लेखनीय है कि मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, ट्रेनी और अन्य 64 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार (4-10 सितंबर) में एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. सभी पदों के लिए MIDHANI के ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. हमनें उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में नोटिफिकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. किसी भी एडिशनल जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल अधिसूचना के लिंक पर क्लिक कर संगठन द्वारा जारी किया गया अधिकारिक अधिसूचना का पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं.
MIDHANI Recruitment 2021-अधिसूचना विवरण:
मिधानी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2021
मिधानी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए रिक्ति विवरण:
सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -15
वॉकिंग/रोलर फर्नेस ऑपरेटर-01
हॉट/कोल्ड लेवलियर ऑपरेटर-01
जूनियर असिस्टेंट-10
जूनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर-06
जूनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -25
क्रेन ऑपरेटर-01
लैडल मैन-01
ऑपरेटर हाइड्रोलिक प्रेस-01
चार्जर ऑपरेटर-01
रीफ्रक्टोरी मेसन-02
MIDHANI Recruitment 2021-पात्रता मानदंड:
सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी मैकेनिकल/पिकलिंग: मेकेनिकल/केमिकल इंजीनियरिंग में 60% अंक के साथ डिप्लोमा एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल की पोस्ट क्वालिफिकेशन इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस.
एसओपी लैब टेक्निशियन: बीएससी (रसायन विज्ञान / भौतिक) में 60 प्रतिशत अंक या इंजीनियरिंग (धातुकर्म) में 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा एवं न्यूनतम 2 वर्ष प्रासंगिक अनुभव.
उपरोक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें और अधिसूचना देखें.
ऑफिशियल वेबसाइट
MIDHANI Recruitment 2021-आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 सितंबर 2021 को या उससे पहले MIDHANI की आधिकारिक वेबसाइट-www.midhaniindia.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation