जरूरतमंदों की सेवा और बेहतर कैरियर का अवसर आपको भारतीय थल सेना (इंडियन आर्मी) में मिल सकता है. इसका माध्यम बन सकता है नर्सिंग कोर्स. इसके लिए इंडियन आर्मी नर्सिंग में कैरियर बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास महिला उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं. यह आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास 12वीं लेवल पर बायोलॉजी विषय अवश्य रहा हो. आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में पर्मानेंट / शॉर्ट सर्विस कमीशन भी देती है. नर्सिंग कोर्स के लिए आर्मी, चयनित उम्मीदवार को आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलजों में एडमिशन देती है. यह कोर्स इंडियन आर्मी अपने ही ट्रेनिंग सेंटर पर संपन्न करवाती है. इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन (www.indianarmy.nic.in) के माध्यम से करना होता है.
पर्मानेंट सर्विस कमीशन
जहां तक पर्मानेंट कमीशन की बात है, मिलिट्री द्वारा यह पूरी सर्विस के लिए यानि इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्ति तक दिया जाता है. इंडियन आर्मी के अनुसार यदि किसी का शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए चयन किया जाता है तो वह पर्मानेंट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन का पात्र है, यहाँ शर्त यह है कि इस अवधि में सर्विस के दौरान किसी भी तरह की बेड एंट्री आवेदक को न दी गई हो. स्थायी (पर्मानेंट) कमीशन के लिए, उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे या भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून या अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में शामिल होना होगा.
शॉर्ट सर्विस कमीशन
शॉर्ट सर्विस कमीशन उम्मीदवार को एक निश्चित अवधि के लिए दिया जाता है. जिसकी अवधि 10+4 होती है. इस अवधि को पूरा करने के बाद पुरूष उम्मीदवार पर्मानेंट कमीशन के लिए आवेदन का पात्र हो जाता है, सेना उमीदवार को चार साल का एक्सटेसन भी दे सकती है. वही महिला उम्मीदवारों के मामले में 10+4 वर्ष की अवधि के बाद सेना से बाहर होना पड सकता है. शुरूआत के 10 वर्ष प्रारंभिक अवधि कही जाती है और बाद के 4 वर्ष बढ़ाई गई अवधि.
10 वर्ष के बाद, उम्मीदवार के पास 3 विकल्प होते हैं- या तो उम्मीदवार स्थाई कमीशन के लिए चयनित हो जाएं या नौकरी छोड़ दें या 4 वर्षों तक और सेवारत रहें. चार वर्षों की नौकरी बढ़ोत्तमरी के दौरान, कर्मी अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी सेवानिवृत्ति ले सकता है. सर्विस कमीशन के लिए अनुशंसित महिलाओं को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रशिक्षण दिया जाता जाता है. प्रशिक्षण की अवधि 49 सप्ताह तक होती है. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए स्नातक / परास्नातक होना आवश्यपक है.
योग्यता:
जहां तक योग्यता की बात है मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में चयन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश (PCEB) विषय के साथ बारहवीं (10+2 के साथ मैट्रिक) / समकक्ष परीक्षा पास किया हो. इसके चयन के लिए शर्त यह भी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पहले ही प्रयास में न्यूनतम योग्यता प्राप्त की हो और रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर 50 फीसदी नंबर आवश्य प्राप्त किए हों. वह कैंडिडेट्स जो क्वालिफाइंग एग्जाम के फाइनल ईयर में हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोट- जिन उम्मीदवारों ने ओपन स्कूलों से या निजी छात्रों के रूप में या किसी भी विषय में कंपार्टमेंट के साथ इस तरह की परीक्षाओं को पास किया है, वह इस कोर्स के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं.
शारीरिक मानदंड:
इंडियन आर्मी कमीशन के मानदंडों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है. जिसके तहत उम्मीदवार की लम्बाई 148 सेमी होनी चाहिए. लम्बाई के मामले में वेस्टर्न/ ईस्टर्न हिमालयन रीजन और एसटी उम्मीदवारों को 05 सेमी की छूट दी जा सकती है. शारीरिक फिटनेस के मामले में उम्मीदवार वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in / www.indianarmy.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना में अंतिम तिथि के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा संबंधी दोनों तिथियां शामिल होंगी.
कैसे होता है चयन:
परीक्षा में अंकों की मेरिट और मिलिट्री स्कूलों में सम्बन्धित कोर्स की सीटों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. साथ ही इंडियन आर्मी कमीशन के मानदंडों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है. चयन के बाद उम्मीदवार को इंडियन आर्मी के साथ एक बांड भी साइन करना होता है.
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल भी होते हैं.
लिखित परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों आगरा, अंबाला, बेंगलुरु, भोपाल, चंडी मंदिर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, सिकंदराबाद, पुणे आदि पर आयोजित की जाती है.
लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. उम्मीदवार का अंतिम चयन (फाइनल सिलेक्शन) लिखित एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त नंबर्स के आधार पर किया जाता है.
चयन के बाद कैरियर ग्राफ
नर्सिंग कोर्स के लिए उम्मीदवार के चयन के बाद आर्मी द्वारा चार वर्ष की अवधि का बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc (NURSING) COURSE) कराया जाता है. उसके बाद उम्मीदवार को सेना के हॉस्पिटल में पूरे भारत वर्ष में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है. शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (एसएससीओ), मूलभूत प्रोन्नति के लिए पात्र होती हैं.
2 वर्ष की रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार कप्तान पद के लिए पदोन्नति का पात्र होता है.
6 वर्ष की रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार को मेजर पद के लिए प्रोन्नत किया जा सकता है.
13 वर्ष के रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रोन्नत होने का पात्र हो जाता है.
वेतन:
बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc (NURSING) COURSE) में चयन के बाद उम्मीदवार को रहने, खाने की सुविधा के अलावा यूनीफोर्म अलाउंस, स्टाइपेंड और टर्म और कंडीशन के अनुसार अन्य भत्ते प्रदान किए जाते हैं. बीएससी नर्सिंग ट्रेनिंग कोर्स के पूरा होने के बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के परमानेंट या शॉर्ट सर्विस कमीशन में की जाती है. आर्मी में (शॉर्ट सर्विस कमीशन) ऑफिसर को निर्धारित वेतनमान एवं अन्य लाभ- सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रदान किए जाते हैं. लेफ्टिनेंट रैंक को लेवल-10, के अनुसार रुपया 56100 - 1,77.500 का भुगतान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation