रक्षा मंत्रालय ने मैट्रिक पास उम्मीदवारों से लोअर डिवीज़न क्लर्क, फायर मेन सहित ट्रेड्स मेन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कुल 58 वेकेंसी है जोकि एक सुनहरा मौका है. क्लर्क सहित फायर मेन सहित ट्रेड्स मेन पदों के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21दिनों के अन्दर अर्थात 31 दिसंबर 2016 तक भेज सकते है.
लोअर डिवीज़न क्लर्क सहित ट्रेड्स मेन और फायर मेन के लिए कुल 58 पदों में से फायर मेन के लिए 32 पद हैं जबकि ट्रेड्स मेन के लिए 25 पद है. 01 पद क्लर्क के लिए निर्धारित है.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता की सवाल है, क्लर्क पदों के लिए उम्मिद्वारों का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें टाइपिंग टेस्ट भी क्वालीफाई करना होगा. ट्रेड्स मेन और फायर मेन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना आवश्यक है. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है.
उक्त पदों में से फायर मेन और ट्रेड्स मेन पदों के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित की गई है. फायर मेन के लिए उम्मीदवारों की उंचाई बिना जूते के 165 सेंटी मेटर होना चाहिए जबकि सीना का माप बिना फुलाए हुए 81.5 सें मी तथा भार 50 किलो ग्राम होना चाहिए.
इसके साथ ही उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट भी देना होगा जिसके अंतर्गत उन्हें कुछ टेस्ट से गुजरना होगा. जैसे उन्हें 1.6 किलो मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरा करना होगा साथ ही 63.5 किलोग्राम के मनुष्य को उठाकर उन्हें 96 सेकंड में 183 मीटर की दुरी तय करनी होगी आदि.
वही ट्रेड्स मेन पदों के लिए उम्मीदवारों को 1.6 किलो मीटर की दौड़ पुरुषो को 6 मिनट में जबकि महिला उम्मीदवारों को 10 मिनट में पूरा करना होगा. फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों को कुछ टेस्ट से गुजरना होगा जैसे 20 किलोग्राम का भार उठाकर 300 मीटर तक 80 सेकंड में दौड़ना होगा आदि.
इन पदों के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21दिनों के अन्दर अर्थात 31 दिसंबर 2016 तक भेज सकते है. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation